गलत खबर का खंडन
👉🏻 कृपया ध्यान दें
बेहद आवश्यक सूचना
साथियों,
ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि शक्ित संगठन का सेवा संगठन में विलय हो गया है। दरअसल ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हकीकत यह है कि वरिष्ठ विधायक सम्माननीय श्री राम निवास रावत जी ने शक्ित संगठन के पदाधिकारियों को सेवा संगठन के कार्यक्रम में फोन करके बुलाया और कहा कि आपस में मिलकर काम करेंगे। हम केवल चर्चा करने गए थे, क्योंकि हमें अपने समाज हितैषी विधायक की बात माननी थी। विधायक जी ने हमारे वरिष्ठ अध्यक्ष राम सिंह मीणा को बोलने का अवसर दिलवाया।रामसिंह जी ने मंच से शक्ित संगठन के विलय की बात कही। लेकिन उसी मंच से हमारे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भीम सिंह सीहरा ने स्पष्ट किया कि सम्माननीय रामनिवास जी ने पहल की उस विचार करेंगे और शक्ति संगठन के युवा यथावत काम करते रहेंगे।
👉🏻 यह स्पष्ट समझ लें कि शक्ित का सेवा में विलय नहीं हुआ है। हमने केवल वरिष्ठ कार्यकारिणी भंग की है, क्योंकि सभी विधायकों, अफसरों और वरिष्ठों की ऐसी इच्छा थी। लेकिन शक्ित संगठन में हमेशा युवा काम करते रहेंगे। शक्ित संगठन राज्य स्तरीय नहीं अब राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और इसका तकनीकी रूप से प्रदेश के किसी भी संगठन में विलय नहीं हो सकता है। हम स्वयं भी चाहे तो यह नहीं हो सकता। शक्ित संगठन का अपना विधान है। हां लेकिन इतना सच है कि वरिष्ठ कमेटी भंग कर दी गई है और युवा ही अब इस संगठन की कमान संभालेंगे। आपसे कोई भी कहें कि शक्ति संगठन का सेवा संगठन में विलय हो गया तो हमारे इस जवाब को सब तक पहुंचाएं।
👉🏻 संगठन के सभी कार्यक्रम और बैठकें अपने समयानुसार होते रहेंगे। साथ मिलकर काम करने पर भी अभी कई दौर की चर्चा के बाद निर्णय लेंगे। लेकिन आजीवन शक्ति संगठन का विलय नहीं होगा। कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति के बाद काम किया जा सकता है। इसलिए हैरान और परेशान या भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
--
रामगोपाल मीणा, प्रदेश अध्यक्ष
राम घुनावत, प्रदेश संगठन महामंत्री
मीणा समाज शक्ति संगठन
टिप्पणियाँ