१० दिन शेष...
🙏🏻 जय मीनेष युवा साथियों 🙏🏻
साथियों,
मैं अपने निजी कार्यों की व्यस्तता के कारण आपसे बीते एक सप्ताह तक दूर रहा और किसी प्रकार संवाद नहीं हो पाया। लेकिन कल से पुन: प्रयास करूंगा कि आपसे प्रतिदिन किसी न किसी विषय पर संवाद हो। हालांकि मेरी अखबार की व्यस्तता के कारण यह मुश्किल रहेगा।
👉 बहरहाल आप प्रतीक्षा करिए आने वाली नौ नवम्बर की, क्योंकि उस दिन "मीणा समाज शक्ित संगठन" यानी Msss को छह वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सफलता का सातवां कदम रखने को तैयार हैं। बीच में कुछ हादसे हुए और मेरे व मेरे साथियों के कदम लडंखड़ाए, लेकिन अब हम तैयार हैं दोगुने जोश के साथ मैदान में लड़ने के लिए। जल्दी ही यह जोश देखने को मिलेगा। आप भी अपना जोश बनाए रखें, क्योंकि आप में से ही कुछ लोग भविष्य में समाज के भीतर नेतृत्व का संकट खत्म करेंगे।
👉 यह भी कहना चाहूंगा कि आने वाली नौ नवम्बर को हम संगठन के माध्यम से एक ऐसा आयोजन, एक ऐसी शुरूआत करने जा रहे हैं, जिससे मप्र में मीणा, मारण, रावतों के प्रति अन्य समाजों में एक अलग धारणा और पहचान बनेगी।
आप बस इंतजार करिए आने वाली नौ नवम्बर का, जब हम जश्न मनाएंगे
Wait n watch ...
Only 10 day's
आपका -
भीम सिंह सीहरा
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, Msss
टिप्पणियाँ