कबड्डी प्रतियोगिता
कौन बनेगा बाहुबली
जी हां, ये संदेश है मीणा, मारण, रावत समाज के उन युवाओं के लिए जो अपने बाजुओं में ताकत महसूस करते हैं और अपने बाहुबल का प्रदर्शन समाज के सामने करना चाहते हैं। यदि आप वो युवा हैं तो तैयार हो जाइए मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा आयोजित बाहुबली कबड्डी प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए। यह कबड्डी लीग अाने वाले दशहरे के अवकाश में कराई जाएगी। इसे पहले विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। और जो टीम विधानसभा में विजेता रहेगी उनकी भिडंत राजधानी भोपाल में कराई जाएगी। आप सब तैयार हैं तो आज से ही अभ्यास प्रारंभ कर दें।
शक्ति संगठन के जिलाध्यक्षों से निवेदन है कि वे अपने जिले में हमारी समाज के बाहुल्य वाली विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव की सूची बनाकर वहां संदेश पहुंचाए कि शक्ति संगठन द्वारा विधानसभा स्तरीय बाहुबली कबड्डी प्रीमियर लीग यानी बाहुबली - केपीएल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिलाध्यक्ष अपनी सुविधानुसार व्यवस्थाएं करें।
जैसे कि -
- एक छोटे से मैदान को तैयार किया जाए और स्थानीय स्तर पर कबड्डी के जानकार को खोजकर उसे रैफरी बनाया जाए।
- इस आयोजन को आप रात में भी करा सकते हैं, लेकिन इसकी कोई बाध्यता नहीं है। मैदान बेहतर होना चाहिए और खिलाड़ियों के लिए पानी, बैठने इत्यादि की उचित व्यवस्था हो।
- जो जिलाध्यक्ष बेहतर ढंग से इसे कराना चाहते हैं तो वे टेंट आदि लगवाकर स्थानीय विधायक को बुला सकते हैं।
- यह ध्यान रहे कि प्रत्येक टीम में केवल अपनी समाज के खिलाड़ी ही हिस्सा लें और उम्र का कोई बंधन नहीं हो।
- कार्यक्रम में मीणा समाज शक्ति संगठन का बैनर अवश्य लगाया जाए। बैनर में केवल भगवान मीनेष का फोटो हो, अन्य किसी का नहीं। यदि कोई अतिथि भी आए तो उसका बैनर में फोटो नहीं लगाया जाए।
- पूरे आयोजन में खर्च का ध्यान रखें और चंदे से बचें। खर्च करना भी पड़े तो अनावयश्यक खर्चों से बचें। छात्रों से कोई राशि नहीं लें और लेना पड़ेंे तो नौकरीपेशा या फिर व्यावसायियों से सामग्री की मदद लें। जैसे कोई पानी का टैंकर खड़ा करवा दें। कोई नाश्ते या भोजन की व्यवस्था कर दे। कोई टैंट का इंतजाम कर दे। नगद सहयोग लेने से बचें।
- इस प्रीमियर लीग का आयोजन कैसा कराना और इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम को तय करना है। इसमें किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।
- जरूरी नहीं है कि सभी गांव शामिल हो, लेकिन अधिक से अधिक गांव की टीम में इसमें हिस्सा लें।
- पुरस्कार राशि भी आप लोग अपने हिसाब से तय करें, लेकिन वह सम्मान जनक होना चाहिए।
- अन्य किसी भी जानकारी के लिए सीधे मोबाइल नंबर 9425612356 पर संपर्क करें।
तारीखें कुछ ऐसी रहेंगी -
22 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश
24 अक्टूबर को मोहर्रम का अवकाश
इन दोनों तारीख में आप अपने विधानसभा क्षेत्री में बाहुबली कबड्डी प्रीमियर लीग करवा सकते हैं।
--
25 अक्टूबर को राजधानी में प्रदेश स्तरीय आयोजन एवं समापन।
स्थान - कोलार या गांधी नगर भोपाल।
--
निवेदक
रामगोपाल मीणा, प्रदेशाध्यक्ष (युवा), 9993045401
राम घुनावत, प्रदेश संगठन महामंत्री, 9300757639
टिप्पणियाँ