शक्ति संगठन ने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई नहीं कर पाया - श्री सूर्यप्रकाश मीणा
![]() |
| श्री सूर्यप्रकाश मीणा, राज्यमंत्री मप्र शासन |
इनके नाम पर शुरू किए सम्मान -
| स्वर्गीय श्री रामप्रसाद मीणा |
- भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार सम्मान
आपने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री शंकरदयाल शर्मा के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया। ग्राम-पड़ोनिया, तहसील-गौहरगंज, जिला-रायसेन के मूल निवासी रामप्रसाद के पिता श्री सेवाराम किसान थे। श्री रामप्रसाद गौहरगंज जेल में बंदी रहे और देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई। आपके नाम से प्रति वर्ष पत्रकारों को सम्मान दिया जाएगा। इस वर्ष इस सम्मान से समाज के ही दस पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें दैनिक भास्कर भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह सीहरा, सहारा समय के रतलाम ब्यूरो चीफ श्री विजय मीणा, दैनिक भास्कर के पत्रकार श्री राम घुनावत, राज एक्सप्रेस नसरुल्लागंज से श्री मनोहर मीणा, दैनिक जागरण विदिशा के राकेश मीणा, जन-जन जागरण ब्यावरा के श्री गजराज मीणा, दबंग दुनिया कुरावर से श्री भगवान सिंह मीणा, नयनो देखी पत्रिका के संपादक श्री हरिओम मीणा, वेब पोर्टल मप्र-छग से प्रेम मीणा शामिल हैं। इनके अलावा जो साथी उपस्थित नहीं हुए उन्हें अगले वर्ष इस सम्मान से सम्मनित किया जाएगा। इनमें दबंग दुनिया के बीएल मारण, राज एक्सप्रेस भोपाल के फोटोग्राफर श्री शिवनारायण मीणा, नवदुनिया उज्जैन के श्री देवेंद्र मीणा, हरि भूमि उज्जैन के श्री राजेंद्र बागड़ी, बंसल न्यूज के चैन सिंह मीणा, दैनिक जागरण लटेरी के श्री वीरेंद्र मीणा शामिल हैं।
![]() |
| स्वर्गीय श्री काशीराम मीणा |
आप मूल रूप से विदिशा जिले के ग्राम बोरिया के रहने वाले हैं। किसान परिवार में जन्में श्री काशीराम दादा को बचपन से ही समाज सेवा का शौैक था। आपने श्री सूर्यप्रकाश जी मीणा के पिता के साथ मिलकर विदिशा जिले में समाज को पहचान दिलाने का अभियान छेड़ा। तत्पश्चात विदिशा में बेतवा नदी के किनारे मीणा समाज की धर्मशाला बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया। आज आपके ही कारण विदिशा में राम-जानकी धर्मशाला का निर्माण संभव हो पाया। जिसमें जिले व बाहर के सैैंकड़ों बच्चे रहकर पढ़ाई रहे हैं। यहां शक्ति संगठन के विदिशा जिला संगठन मंत्री श्री गजराज मीणा एक विद्यालय संचालित कर रहे हैं। आपके नाम से प्रारंभ किया गया सम्मान इस वर्ष समाज सेवी श्री रामगोपाल जी मीणा ब्यावरा वालों को दिया गया। रामगोपाल अपने क्षेत्र में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हैं और ब्यावरा में मीना समाज के लिए धर्मशाला बनाने के पुनीत कार्य में लगे हुए हैं।
![]() |
| स्वर्गीय श्री मदनलाल रांझाी |
स्वर्गीय श्री मदनलाल जी रांझी कृषि सम्मान
श्री मदनलाल जी रांझी मूलरूप से भोपाल जिले के नवीबाग गांव के रहने वाले हैं। यह गांव अब शहरी इलाके में आ गया है। आप समाज के पहले शख्स हैं, जिन्होंने आधुनिक कृषि और वेयरहाउस के क्षेत्र में कदम रखा। आपने मप्र सरकार के कई प्रोजेक्ट पर काम किया। एक राजनीतिज्ञ और कुशल रणीनीतिकार भी आ रहे हैं। भोपाल नगर निगम में आपने पार्षद के पद को सुशोभित किया है। लेकिन आपके द्वारा कृषि क्षेत्र में किया गया कार्य अतुलनीय है। इसलिए आपके नाम से शक्ति संगठन ने आधुनिक कृषि सम्मान प्रारंभ किया। इस वर्ष यह सम्मान युवा किसान और कृषि व्यवसायी श्री हरि सिंह मीणा को दिया गया। हरि सिंह जी ने उद्यानिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है। इन्होंने न केवल समाज, बल्कि गैर समाज में भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। पॉली हाउस के क्षेत्र में आपका योगदान अतुलनीय है।
![]() |
| स्वर्गीय श्री डॉ. आरके देशवाली |
स्वर्गीय श्री आरके देशवाली चिकित्सा सम्मान
डॉ. आरके देशवाली का पूरा नाम रमेशचंद्र देशवाली था। आप शाजापुर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन कुरावर नगर में रहकर आप प्रैक्टिस करते थे। भाजपा में एक सक्रिय कार्यकर्ता और विभिन्न पदों पर आसीन थे। लेकिन समाज सेवा के मामले में आपका योगदान अतुलनीय था। आपके द्वारा अपनी क्लीनिक से हजारों गरीबों का मुफ्त इलाज भुलाया नहीं जा सकता। शक्ति संगठन को सदैव आपने सहयोग दिया। आपके नाम से प्रतिवर्ष चिकित्सा सम्मान दिया जाएगा। इस वर्ष यह सम्मान डॉ. श्री जीवन सिंह मीणा को दिया गया। डॉ. जीवन मूलरूप से रायसेन जिले के रहने वाले हैं और गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। अब आप यहीं पर असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं। आपके द्वारा प्रतिवर्ष नए बच्चों को मेडिकल में प्रवेश परीक्षा की जबरदस्त तैयारी करवाई जाती हैै और इस वर्ष आपके प्रयासों से ही समाज की दो बच्चियों को एमबीबीएस में प्रवेश मिल सका। एक बच्ची गांधी मेडिकल कॉलेज और दूसरी चिरायू मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है।
स्वर्गीय श्री मेहरबान सिंह मीणा बुद्धिजीवी सम्मान
श्री मेहरबान सिंह मूलरूप से काजलखेड़ी बाबई के रहने वाले थे। आप उस क्षेत्र के पहले इंजीनियर थे, लेकिन कृषि कार्य में रुचि के चलते आपने शासकीय सेवा में जाने की बजाय खेती-किसानी को चुना। लेकिन सामाजिक, गैर सामाजिक कार्यक्रम में आपके द्वारा दिए जाने वाले संबाेधन को सुनने के लिए लोग बेकरार रहते थे। तर्क शक्ति के धनी मेहरबान सिंह जी के नाम से इस वर्ष प्रारंभ किया गया सम्मान श्री रमेशचंद्र मीणा, उद्यानिकी को दिया गया। आप समाज में बेहद गंभीर व्यक्ति माने जाते हैं और बुद्धिजीवी के श्रेणी में आते हैं।
स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह मीणा वीरता सम्मान
भूपेंद्र सिंह बीएसएफ में जवान थे और सीमा पर तैनात रहते समय आप शहीद हो गए। आपके नाम से शक्ति संगठन ने वीरता सम्मान प्रारंभ किया, जो कि इस वर्ष मोहन सिंह मीणा, सरपंच खेजड़ा को दिया गया। श्री मोहन सिंह ने केंद्रीय जेल से भागे आतंकियों की सूचना पुलिस को देकर समाज का नाम राेशन किया और वीरता का परिचय दिया।
स्वर्गीय श्री दिनेश कुमार मीणा यूथ-आईकॉन सम्मान
दिनेश की अल्पायू में हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिनेश शक्ति संगठन के एक सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता थे। आप युवाओं के बीच स्टाइलिश माने जाते थे। इसीलिए आपके नाम से यूथ-आईकॉन नामक सम्मान प्रारंभ किया गया और प्रथम बार यह इंदौर के युवा उदय कर्णावत को दिया गया। कर्णावत ने समाज के लिए मीनासमाज शॉदी डॉट नामक वेबसाइट का निार्माण किया और अब इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
---
तो मित्रों आपने पढ़ी इन सम्मानों की कहानी। इनको शुरू करने के पीछे हमारा केवल एक ही मकसद है कि जिस किसी ने भी समाज के लिए योगदान किया, उसके बारे में समाज को पता होना चाहिए। अगली कड़ी में आपसे फिर मिलूंगा किसी नए विषय के साथ। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। और हां, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए व्हाट्स एप नंबर पर सवाल सेंड करके उसका जवाब जान सकते हैं। समय मिलने पर मैं आपको उत्तर जरूर दूंगा।
आपका - भीम सिंह सीहरा, प्रदेशाध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन
शक्ति संगठन की वेबसाइट- meenasamajshaktisangathan.blogspot.com
शक्ति संगठन का ईमेल - meenasamajshaktisangathan@gmail.com
शक्ति संगठन का व्हाट्स एप नंबर - 7354791555




टिप्पणियाँ