आपके हर सवाल का जवाब देंगे पत्रकार और Msss के प्रदेशाध्यक्ष भीम सिंह सीहरा -

भीम सिंह सीहरा
मैं कैसे अपना टाइम मैनेज करुं? मेरे तमाम काम अव्यवस्थित हैं, कैसे व्यवस्थित करुं? मुझे समाज में सम्मान पाने के लिए क्या करना चाहिए? आज का दिन क्यों खास है? ऐसे तमाम सवाल आपके मन में चलते रहते हैं। लेकिन अब इनके जवाब भी आपको मिलेंगे। आपके सवालों के जवाब खुद भीम सिंह जी देंगे। वे मीणा समाज शक्ति संगठन की आवाज यानि meenasamajshaktisangathna.blogspot.in वेबसाइट के जरिए आपसे प्रतिदिन अपना एक लेख लेकर रुबरु होंगे। वे यह काम इसलिए भी करना चाहते हैं, कि वे एक पत्रकार हैं और बीते कई सालों से बी-पॉजीटिव संस्था के माध्यम से मोटीवेशनल सेमीनार लेते आ रहे हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ स्नातक करने वाले हजारों सामाजिक-गैर सामाजिक बच्चो को करियर की राह दिखा चुके हैं। उनके टाइम मैनेजमेंट का लोहा न केवल सामाजिक लोग, बल्कि राजधानी के राजनेता से लेकर ब्यूरोक्रेटस तक मानते हैं। पूरे साल उनकी गतिविधियां संचालित होती हैं और उनमें से एक काम मीणा समाज की सेवा करना भी है। उनका पूरा फोकस समाज का युवा वर्ग है और इसी के लिए कुछ करने की तमन्ना उनके मन में है। बीते दिनों उन्हाेंने Msss It Team के सामने मोटीवेशलन सीरिज चलाने की बात रखी। बैठक में तय हुआ कि Msss It Team ब्लॉग यानि वेबसाइट के जरिए आप तक आलेख को पहुंचाएगी और यदि आपके मन में फिर भी कोई सवाल है तो आप मीणा समाज शक्ति संगठन के Whats App Number 07354791555 पर अपना सवाल भेज सकते हैं। हम उनमें से सवाल छांटकर प्रदेशाध्यक्ष तक पहुचाएंगे और वे उसके जवाब दोबारा ब्लॉग के जरिए देंगे। आप सीधे ब्लॉग पर जाकर भी टिप्पणी लिखने वाले स्थान का उपयोग करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। साथियों बहुत जल्द आपसे Msss It Team भी ब्लॉग के जरिए मुलाकात करेगी। हमारी टीम में दस सदस्य हैं और एक समय में दो सदस्य अपनी सेवाएं देते हैं। हम सबको छांटकर स्वयं प्रदेशाध्यक्ष ने इस काम के लिए चुना है, लेकिन उन्होंने अभी हमें बाकी सभी कामों से दूर रखा है। तो फ्रेंडस उठा लीजिए अपने मोबाइल और पढ़िए मीणा समाज शक्ति संगठन की आवाज meenasamajshaktisangathna.blogspot.in ब्लॉग पर। 

द्वारा जारी - Msss It Team

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन