आइए मिलिए MSSS की स्टेट आईटी टीम से

कई लोग शक्ति संगठन के पदाधिकारियों से सवाल करते हैं कि सोशल मीडिया पर आप लोग इतने सक्रिय कैसे हैं? क्या यह काम खुद शक्ति संगठन के पदाधिकारी करते हैं या भीम सिंह जी करते हैं या फिर किसी कंपनी को यह काम दिया है। तो MSSS आपको बताना चाहता है कि यह काम पहले खुद भीम सिंह व बाकी साथी मिलकर ही करते थे, लेकिन इन सात साल में MSSS ने अपनी खुद की आईटी टीम खड़ी कर ली है। आज MSSS आपको मिलवा रहे हैं उस आईटी टीम से जो अपने शेष समय का उपयोग समाज के लिए करती
है। इसमें सुशील कुमार जारेड़ा, अमृत मोठया, कमलेश कोटवाड़या, सौरव कोटवाड़या, जय कुमार थूलवाल और एक युवती हीना सुलानिया शामिल हैं। ये छह सदस्य वाली टीम प्रति रविवार भीम सिंह जी के साथ बैठकर पूरे सप्ताह की योजना बनाती है। भीम सिंह जी खुद इस टीम को नए फीचर से अवगत कराते हैं और प्रशिक्षण भी देते हैं। यह टीम एक छोटे से ऑफिस पूरा काम करती है। साथ ही इन सभी के मोबाइल मीणा समाज शक्ति संगठन के सॉफटवेयर से जोड़ रखे हैं। इनमें सबसे छोटे सदस्य सौरव हैं जो कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं और एक जगह प्राइवेट जॉब भी करते हैं। वहीं सुशील बीकॉम कर रहे हैं और एक न्यूज वेबसाइट में जॉब कर रहे हैं। वहीं अमृत शासकीय स्कूल में कार्यरत हैं और कमलेश प्राइवेट जॉब करते हैं।
जबकि जय जिन्हें छोटू के नाम से जानते हैं इंजीनियर हैं और हीना अपना बुटिक चलाती हैं। यह सभी पूरे समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। आज आपको तीन सदस्यों से मिलवाया और शेष दो सदस्यों से जल्दी ही मिलवाएंगे। आज आप जिस टीम से मिल रहे हैं वह शक्ति संगठन के सभी पदाधिकारियों की मिली जुली मेहनत के कारण है। सभी युवा समर्पित भाव से यह काम करते हैं।

   किसी दिन आपको हम बताएंगे कि कैसे समाचार इस टीम तक आते हैं और वे आप तक पहुंचते हैं। आज भी यह पूरी जानकारी भीम सिंह जी के नेतृत्व में Msss State It Team द्वारा आप तक पहुंचाई जा रही है।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बहुत बढ़िया भाईसाब
Unknown ने कहा…
बहुत बढ़िया भाईसाब
Unknown ने कहा…
बहुत बढ़िया भाईसाब hamari jaisi bhi help lage jarur yad kijiyega

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन