शक्ति संगठन का मिशन 2018 अभियान शुरू, पहला दौरा बुधनी विधानसभा में किया



बुधनी। आज मीणा समाज शक्ति संगठन की प्रदेश टीम ने मप्र की बुधनी विधानसभा का दौरा किया। यह दौरा मिशन 2018 को ध्यान में रखकर किया गया। शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा का भी किसी जिले में यह पहला दौरा था। आज प्रदेश टीम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत, प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार टाटू "दीनू", होशंगाबाद जिला अध्यक्ष माखन सिंह बमनावत और भोपाल जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार गूगली साथ में थे। दौरे की शुरूआत बुधनी विधानसभा स्थित नसरुल्लागंज तहसील से हुई। यहां मीणा समाज का विशाल छात्रावास बना हुआ है और इसी में जिला सीहोर की टीम के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक म्याला, राजकुमार पटेल, दीपक चंवरसिया, अंकित, आशीष आदि के साथ करीब पचास प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में भ्रमण को लेकर चर्चा हुई। सर्वप्रथम जिला टीम ने प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा के  प्रथम नगर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत ने युवाओं को संबोधित किया। इसके बाद प्रदेश टीम ने नसरुल्लागंज नगर में रहने वाले मीणा परिवार के घर में पर जाकर उनसे मुलाकात की। यहां से वे ग्राम धन्नास, वासुदेव, मगरिया समेत करीब दर्जन भर गांव में जाकर ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने युवाओं को एक बेहतर लीडर बनाने के कार्य की सराहना की। इस दौरान ग्रामों में रहने वाले सामाजिक बंधुओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया। 

स्वागत करते दीपक चंवरसिया

मीनेष भगवान का पूजन करते प्रदेश अध्यक्ष

मीनेष भगवान को माल्यापर्ण करते दीनू जी

होशंगाबाद जिला अध्यक्ष माखन बमनावत

भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र गूगली

बैठक को संबोधित करते राम घुनावत जी

प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं को सिखाया मैनेजमेंट फंडा

स्वागत करते युवा

परिचय देते युवा कार्यकर्ता

जिला टीम के साथ सामुहिक फोटो

दौरा शुरू करने से पहले साथ चलने वाली टीम

नगर में रहने वाले परिवारों के साथ चर्चारत

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मुलाकात

ग्रामीणों द्वारा स्वागत

ग्रामीणों द्वारा स्वागत

ग्रामीणों द्वारा स्वागत

प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत करते राजकुमार

ग्राम सभा के दौरान

वासुदेव मंदिर में बजरगंबली के दर्शन

मगरिया ग्राम के वरिष्ठों से चर्चा

नसरुल्लागंज नगर में मीणा व्यापारियों द्वारा सम्मान

नसरुल्लागंज नगर में मीणा व्यापारियों द्वारा सम्मान

भोपाल रवानगी से पहले

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन