हरिओम मीणा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
प्रिय हरिओम जी आपको मीणा समाज शक्ति संगठन की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आप जियो हजारों साल। आप यूं ही समाज का नाम रोशन करते हैं। साथियों आपको बताना चाहेंगे कि श्री हरिओम जी एक मासिक समाचार पत्रिका नयनो देखी के संपादक हैं और इंदौर में मीणा समाज का एक जबरदस्त कार्यकर्ता। आपने मीणा समाज शक्ति संगठन की जड़ों को इंदौर के प्रत्येक सामाजिक घर तक पहुंचा दिया है। आपकी शिक्षा-दीक्षा इंदौर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से हुई है और देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से आपने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। मिलनसार, हंसमुख होने के साथ आप बेहद संजीदा तरीके से समाज व परिवार का काम करते हैं। हम आज ऐसी शख्सियत को जन्मदिन की पुन: शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
इस मौके पर एक छोटी सी कविता
कि
जरूर तुमको भी किसी ने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चांद ने भी तुमको निहारा होगा
मायुस होंगे वे सितारे भी उस दिन
खुदा ने जब जमीन पर तुम्हें उतारा होगा
- जन्मदिन मुबारक भाई
By - Msss State It Team
टिप्पणियाँ