"मीणा समाज शक्ति संगठन" अपनी इंदौर ईकाई को भंग करता है, आज रात बारह बजे से केवल "जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन" ही इंदौर में करेगा काम
जी हां। ये सच है। शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन Msss आज ये निर्णय ले रहा है। आज रात बारह बजे के बाद Msss (मीणा समाज शक्ति संगठन) की जिला इंदौर ईकाई भंग हो जाएगी और जितने भी पदाधिकारी हैं वे शून्य हो जाएंगे। इसमें डॉ. श्री रवि वर्मा शामिल नहीं है। वे यथावत मीणा समाज शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे और इनका मुख्यालय इंदौर ही होगा। लेकिन जिला ईकाई के अध्यक्ष और उनकी समस्त कार्यकारिणी आज रात बारह बजे से प्रभावहीन हो जाएगी। यानि Msss का कोई भी जिला पदाधिकारी या जिला ईकाई अब इंदौर में नहीं होगी। आगे से हम जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन को ही सहयोग करेंगे। यानि इंदौर में होने वाले समस्त आयोजन विकास संगठन के बैनर तले आयोजित किए जाएंगे। फिर चाहे वह जनसंपर्क अभियान हो। चाहे जिला बैठक हो या फिर कोई कार्यक्रम। साथ ही प्रदेश भर में Msss द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में विकास संगठन तकी समस्त टीम को आमंत्रित किया जाएगा। फिर चाहे वह अभ्यास वर्ग हो या फिर विधानसभा सम्मेलन। यहां तक कि विकास संगठन के युवा साथियों से निरंतर सलाह-मशविरा किया जाएगा और उनके आयडियाज को भी अपनाया जाएगा। तो दोस्तों है न यह एतिहासिक फैसला।
अब सवाल यह है कि यह फैसला क्यों लिया गया? तो मित्रों मुझे आपको यह बताने में खुशी मिलेगी कि स्वयं जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन के अध्यक्ष श्री बसंती लाल मोर्य जी ने भोपाल में Msss (मीणा समाज शक्ति संगठन) के 14 नवंबर 2016 को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में घोषणा की थी कि वे और उनका पूरा संगठन Msss के साथ हैं। इसके पहले उन्होंने Msss को इंदौर में आयोजित उनके कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया था। जिसमें Msss के अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां Msss ने भी वादा किया था कि Msss का सहयोग निरंतर जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन को मिलता रहेगा। बीते एक साल से हम दोनों ही संगठन अपनी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में हमें लगा कि जब दोनों ही संगठन का उद्देश्य एक है और विकास संगठन इंदौर में जबरदस्त आयोजन, कार्यक्रम और संपर्क कर रहा है तो फिर अनावश्यक Msss अपनी जिला ईकाई क्यों बनाकर रखे। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह विलय नहीं है और न ही जीवन भर हम ऐसा करेंगे। यह तो मिलन है और जीवन भर हम साथ मिलकर काम करेंगे।
Msss का मकसद वैमनस्यता फैलाना नहीं है।
Msss का मकसद स्वयं का वर्चस्व बनाना नहीं है।
Msss का मकसद खुद को दूसरों पर हावी करना नहीं है।
Msss का मकसद बड़ा पेड़ बनकर छोटे पेड़ों को बढ़ने से रोकने का नहीं है।
Msss का कोई पदाधिकारी जीवन भर अपने पद पर जमे नहीं रहना चाहता है। सात साल में पांच अध्यक्ष देना Msss के ही बूते का काम है। हमारे यहां नई सोच को सलाम मिलता है और कर्मठ कार्यकर्ता को मरणोपरांत भी याद किया जाता है।
----
Msss का लक्ष्य है अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना।
Msss का लक्ष्य है उन युवाओं को योग्यता अनुसार प्रशिक्षण और फिर काम देना। ताकि लक्ष्य को अासानी से प्राप्त किया जा सके।
Msss का लक्ष्य है समाज को प्रशिक्षित सेना देना, जिसके दम पर हम मप्र को विजयी करेंगे।
Msss का मकसद है कि विधानसभा में 18 विधायकों पहुंचाना और वे कोई भी हो सकते हैं।
Msss का लक्ष्य है एक होकर समाज को नई उन्नति पर ले जाना।
Msss का मकसद है कि एक नए तरह का समाजवाद गढ़ना, जिसका सम्मान भारत में रहने वाली हर समाज करेगी। हम अपना बल दिखाएंगे, लेकिन सकारात्मक तरीके से। यहां कोई किसी को गाली नहीं देगा, लेकिन बात पूरी रखी जाएगी।
--
इंदौर के बारे में सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वहां विकास संगठन का एक-एक युवा ऊर्जा से लबरेज है। उनके पास ढेरों आयडियाज हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। बस हम चाहते हैं कि वे अपनी इसी ऊर्जा के साथ Msss के साथ खड़े रहे और हम यकीन दिलाते हैं आने वाले कुछ सालों में मप्र हमारा होगा। दोस्तों हम काम पहले करते हैं और आपको सीधा परिणाम सुनाया जाता है।
उम्मीद है कि Msss के सभी साथी इस फैसले का स्वागत करेंगे और इसका सकारात्मक दृष्टि से लेंगे।
धन्यवाद
आपका -
भीम सिंह सीहरा
प्रदेशाध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र
अब सवाल यह है कि यह फैसला क्यों लिया गया? तो मित्रों मुझे आपको यह बताने में खुशी मिलेगी कि स्वयं जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन के अध्यक्ष श्री बसंती लाल मोर्य जी ने भोपाल में Msss (मीणा समाज शक्ति संगठन) के 14 नवंबर 2016 को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में घोषणा की थी कि वे और उनका पूरा संगठन Msss के साथ हैं। इसके पहले उन्होंने Msss को इंदौर में आयोजित उनके कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया था। जिसमें Msss के अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां Msss ने भी वादा किया था कि Msss का सहयोग निरंतर जय मीनेष बहुउद्देश्यीय विकास संगठन को मिलता रहेगा। बीते एक साल से हम दोनों ही संगठन अपनी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में हमें लगा कि जब दोनों ही संगठन का उद्देश्य एक है और विकास संगठन इंदौर में जबरदस्त आयोजन, कार्यक्रम और संपर्क कर रहा है तो फिर अनावश्यक Msss अपनी जिला ईकाई क्यों बनाकर रखे। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह विलय नहीं है और न ही जीवन भर हम ऐसा करेंगे। यह तो मिलन है और जीवन भर हम साथ मिलकर काम करेंगे।
Msss का मकसद वैमनस्यता फैलाना नहीं है।
Msss का मकसद स्वयं का वर्चस्व बनाना नहीं है।
Msss का मकसद खुद को दूसरों पर हावी करना नहीं है।
Msss का मकसद बड़ा पेड़ बनकर छोटे पेड़ों को बढ़ने से रोकने का नहीं है।
Msss का कोई पदाधिकारी जीवन भर अपने पद पर जमे नहीं रहना चाहता है। सात साल में पांच अध्यक्ष देना Msss के ही बूते का काम है। हमारे यहां नई सोच को सलाम मिलता है और कर्मठ कार्यकर्ता को मरणोपरांत भी याद किया जाता है।
----
Msss का लक्ष्य है अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना।
Msss का लक्ष्य है उन युवाओं को योग्यता अनुसार प्रशिक्षण और फिर काम देना। ताकि लक्ष्य को अासानी से प्राप्त किया जा सके।
Msss का लक्ष्य है समाज को प्रशिक्षित सेना देना, जिसके दम पर हम मप्र को विजयी करेंगे।
Msss का मकसद है कि विधानसभा में 18 विधायकों पहुंचाना और वे कोई भी हो सकते हैं।
Msss का लक्ष्य है एक होकर समाज को नई उन्नति पर ले जाना।
Msss का मकसद है कि एक नए तरह का समाजवाद गढ़ना, जिसका सम्मान भारत में रहने वाली हर समाज करेगी। हम अपना बल दिखाएंगे, लेकिन सकारात्मक तरीके से। यहां कोई किसी को गाली नहीं देगा, लेकिन बात पूरी रखी जाएगी।
--
इंदौर के बारे में सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वहां विकास संगठन का एक-एक युवा ऊर्जा से लबरेज है। उनके पास ढेरों आयडियाज हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। बस हम चाहते हैं कि वे अपनी इसी ऊर्जा के साथ Msss के साथ खड़े रहे और हम यकीन दिलाते हैं आने वाले कुछ सालों में मप्र हमारा होगा। दोस्तों हम काम पहले करते हैं और आपको सीधा परिणाम सुनाया जाता है।
उम्मीद है कि Msss के सभी साथी इस फैसले का स्वागत करेंगे और इसका सकारात्मक दृष्टि से लेंगे।
धन्यवाद
आपका -
भीम सिंह सीहरा
प्रदेशाध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र
Msss Whats App Number - 73547-91555
Msss Email id - Jaimeenesh@gmail.com
My Email id - bheemsinghseehra@gmail.com
टिप्पणियाँ