भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री रणवीर सिंह जी रावत को "शक्ति संगठन" की तरफ से कोटिश बधाई।

चंबल में मीणा समाज की शान श्री रणवीर सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ने किसान मोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर एक बार फिर समाज को सम्मान दिया है। भाजपा की इस घोषणा और श्री रावत की इस उपलब्धि पर मीणा समाज शक्ति संगठन ढेरों बधाई देता है। 
समाज को मिली इसी उपलब्धि से एक बात तो साफ हो गई कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एक के बाद एक लगातार सफलताएं समाज को मिल रही है। हालांकि श्री रावत पूर्व में विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस समय उनको महत्वपूर्ण मोर्चे की जिम्मेदारी सौंपने से साफ पता चलता है कि पार्टी को उन पर और समाज पर कितना भरोसा है।
साथियों आज हम आपको मीणा समाज का गौरव बढ़ाने वाले श्री रावत के जीवन से परिचित करवाएंगे और
शक्ति संगठन के संरक्षक श्री नाथुराम जी से आर्शीवाद लेते
इसके बाद इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बारे में विश्लेषण करेंगे। मित्राें श्री रणवीर सिंह रावत  का जन्म शिवपुरी जिले की तहसील नरवर के ग्राम सड़ में हुआ है। आपकी जन्म तारीख 12 दिसंबर 1969 है। आपके पिता का नाम श्री जसवंत सिंह रावत है। आपकी धर्मपत्नी श्री उर्मिला सिंह हैं और आपके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। हायर सेकंडरी तक अध्ययनरत श्री रावत जीवन यापन के लिए कृषि कार्य करते हैं और यही इनका मुख्य व्यवसाय भी है। आपको पत्रिकाएं पढ़ने और क्रिकेट देखने का काफी शौक है। आप प्रथम बार ग्यारवीं विधानसभा यानि वर्ष 1998 में शिवपुरी की करेरा विधानसभा से विधायक चुनकर आए थे। मात्र 29 साल की उम्र में आप भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के विधायक चुने गए। लेकिन इसके पहले आप वर्ष 1992 में कृषि उपज मंडी समिति करेरा के संचालक, वर्ष 1994 में जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष, वर्ष 1997 में जनपद नरवर के प्रभारी अध्यक्ष रहे।
शक्ति संगठन की पत्रिका मीनेष उदय का विमोचन करते।
इसके अलावा भाजपा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सदस्य, भाजपा की मुख्य कार्यकारिणी में जिला सदस्य एवं खनिज विभाग की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जिस विधानसभा सीट
 से आप विधायक चुनकर आए थे वह आरक्षित हो गई और आपको वर्ष 2003 के चुनाव में टिकिट नहीं मिल पाई। लेकिन पार्टी ने आपकी वजनदारी को समझा और
बीज निगम के लगातार उपाध्यक्ष भी रहे हैं। इन्हें यह पद विधायक का टिकिट न मिल पाने के कारणाजपा ने दिया था। इतना ही नहीं श्री रावत का क्षेत्र में दबदबा देखकर पार्टी ने लगातार दो बार से अापको ही भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी । मीणा समाज शक्ति संगठन में भी आपका काफी सहयोग रहा। वर्ष 2011 में आपने मीणा समाज शक्ति संगठन के युवा सम्मेलन में शिरकत की थी और तब आपने मंच से कहा था कि मप्र की समाज का भविष्य यही संगठन है। आपने यह भी कहा था कि यह संगठन ही मप्र की तस्वीर बदल
शक्ति संगठन् के कार्यक्रम में बच्चों का सम्मान करते हुए।
सकता है। यह संगठन से आपका पहला जुड़ाव था और इसके बाद आप निरंतर संपर्क में बने रहे। साथियों श्री रावत इससे भ आगे जाएंगे, क्योंकि वे मात्र 29 साल की उम्र में विधायक चुना गए। इसके बाद से लगातार संगठन  उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देता आ रहा है। और ो भी क्यों नहीं शिवपुरी जैसी मुश्किल जगह जो कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है में सैंध
लगा दिया। श्री रावत को किसान मोर्चे का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद
शक्ति संगठन के हिम्मत सिंह ने श्री रावत का स्वागत किया।
एक संदेश तो साफ हो गया कि भाजपा ने भी मान लिया है कि मप्र में किसानों की बागडोर गुर्जर-मीणाओं से बेहतर कोई नहीं संभाल सकता। इसके पहले भाजपा ने बंशीलाल गुर्जर को इस मोर्च का प्रदेशाध्यक्ष बनाया था। वहीं अब रावत इसके अध्यक्ष हैं। वहीं स्वयं मुख्यमंत्री के गृह जिले से भी किसान मोर्चे का जिला अध्यक्ष एक मीणा ही है। जिन्हें हम मीणा समाज शक्ति संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि सिंह

के रूप में जानते हैं। वहीं भोपाल जिले में अशोक मीना और गुना में अनिरुद्ध मीना किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष हैं। निश्चित रूप से यह गर्व करने वाला पल है। साथियों इससे साफ जाहिर होता है भाजपा हमारी मीणा, मारण और रावत समाज को अब हल्के में नहीं ले रही है।
जय हिंद, जय भारत, जय मीनेष
आपका - 
भीम सिंह सीहरा, प्रदेशाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन
(मीणा, मारण, रावत युवाओं की बुलंद आवाज)
My id - bheemsinghseehra@gmail.com
Msss id - Jaimeenesh@gmail.com
Whats App Number - 73547-91555

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन