मीणा समाज नमामि देवी नर्मदे अभियान में करेगा भागीदारी - हरि सिंह मीणा
-राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा करेंगे पोस्टर जारी
भोपाल। मप्र शासन द्वारा दिसंबर माह से शुरू किए गए नमामि देवी नर्मदे अभियान में अब मीणा समाज शक्ति संगठन भी हिस्सेदारी करेगा। यह घोषणा आज भोपाल में मीणा समाज शक्ति संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा ने कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जब नर्मदा सफाई को लेकर इतने गंभीर हैं और स्वयं मैदान में उतर रहे हैं तो फिर हम क्यों पीछे रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नदियों के किनारे ही मीणा समाज के लोग मारण, रावत, देशवाली आदि उपनामों से बसते हैं। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम नर्मदा व अन्य नदियों की सफाई करें। श्री मीणा ने यह भी बताया कि आने वाले समय में उनका संगठन बेतवा व चंबल नदी की सफाई का भी अभियान चलाएगा। इस पूरे अभियान के लिए एक पोस्टर डिजाइन किया जा रहा है, जिसका विमोचन माननीय राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा करेंगे। श्री मीणा ने शक्ति संगठन की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि सरकार के साथ मिलकर जो समाज विकास के लिए काम करती है, वहीं सही मायने में प्रदेश और देश का भला कर सकती है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भीम सिंह सीहरा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत मौजूद थे।
--
दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता
मीणा समाज शक्ति संगठन

टिप्पणियाँ