मां नर्मदा के जल की रक्षा करेंगे भगवान मीनेष, शक्ति संगठन दस जिलों में चलाएगा अभियान
हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष
जी हां भाईयों और बहनों इसी स्लोगन और नारे के साथ भगवान मीनेष को न केवल हमारी समाज के घर में बल्कि अन्य समाजों के घरों में भी स्थापित करवाना है। शक्ति संगठन ने इसके लिए एक जोरदार अभियान शुरू किया है। प्रारंभिक चरण में नर्मदा किनारे के दस जिलों के कार्यकर्ताओं को इस अभियान पर काम करना है। भगवान मीनेष जल के देवता हैं और वे ही मां नर्मदा के जल में मिल रहे प्रदूषण को रोकेंगे।
मप्र सरकार मां नर्मदा का प्रदुषण मुक्त कराने के लिए नमामि देवी नर्मदे के नाम से एक महाअभियान चला रही है। इसमें सभी लोग हिस्सा ले रहे हैं। हमको बताया जा रहा है कि यह एक धार्मिक यज्ञ है और इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना है। चूंकि हमारी समाज नदियों के किनारे बसी है और नर्मदा के किनारे दस जिले हैं, जहां समाज बड़ी संख्या में निवास करती है। चूंकि नर्मदा यात्रा होशंंगाबाद में प्रवेश कर चुकी है तो हमारा अभियान प्रारंभ हो गया है। इसकी कमान होशंगाबाद जिले के अध्यक्ष भाई माखन मीणा संभाल रहे हैं। यह पूरा अभियान प्रदेश संगठन महामंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न होना है। इसके बाद यह यात्रा हरदा और खंडवा हाेते हुए खरगौन पहुंचेगी और मप्र सीमा के अंतिम जिले बड़वानी से वापिस घूमकर झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, सीहोर और रायसेन से आगे जबलपुर जाएगी। इनमें से शक्ति संगठन की टीम होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, सीहाेर और रायसेन में अपनी भागीदारी करेगी। प्रदेश संगठन श्री घुनावत ने बताया कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता समाज और गैर समाज के घर जाकर उन्हें बताएंगे कि वे भगवान मीनेष का पूजन करें ताकि मछलियां का संरक्षण हो सके। इसके लिए सरकार से भी मांग की जा रही है कि वह नर्मदा घाट पर मत्स्य अवतार के मंदिर आदि का निर्माण करवाए। हालांकि यह मुश्किल टास्क है, लेकिन हमने इसकी शुरूआत कर दी है और लक्ष्य को भी प्राप्त करके रहेंगे। इसके अलावा इस बार मीनेष जयंती का स्वरूप भी बदला हुआ रहेगा। दोस्तों हम तय कर चुके हैं कि पहले हमें समाज के जितने भी घर हैं, उनके पूजा स्थलों में भगवान मीनेष की स्थापना करवानी है। इसीलिए नर्मदा अभियान के साथ हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष अभियान शुरू किया गया है। बहुत जल्द एक पोस्टर का भी विमोचन किया जाएगा। तो आप सब जुट जाइए इस पुण्य अभियान में और समाज व धर्म के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाइए।
हम यह अभियान क्याें शुरू कर रहे हैं और क्यों यह सफल होगा, इसकी जानकारी के लिए आपको समाचार पत्रों में प्रकाशित यह खबरें पढ़नी चाहिए, जिनमें स्पष्ट लिखा है कि मां नर्मदा के जल में मछलियों की भारी कमी हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकाें ने इस बात का खुलासा किया है।
-----------------------
जय मीनेष, जय हिंद, जय भारत
आपका
भीम सिंह सीहरा
प्रदेश अध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन
bheemsinghseehra@gmail.com
Whats App Number - 7354791555





टिप्पणियाँ