*आओ बनाएं perfect जिला कार्यकारिणी*
मेरे प्रिय जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, और जिला संगठन मंत्रियों,
सबसे पहले तो आप सभी को धन्यवाद कि आपने मुझे अपने जिले की कार्यकारिणी शनिवार-रविवार की शाम तक भेज दी। हालांकि हम रविवार इन कार्यकारिणी को घोषित करने वाले थे, लेकिन देरी के कारण ऐसा नहीं कर पाए। दरअसल जो जिला कार्यकारिणी हमारे पास आई हैं, उनमें पूरे जिले को शामिल नहीं किया गया है। कही जिले की एक ही तहसील से पूरी कार्यकारिणी बना दी गयी है तो कहीं जिला मुख्यालय को ही छोड़ दिया गया है। हमने आपके द्वारा दी गयी जिला कार्यकारिणी का अवलोकन किया। इसके बाद हम आपसे पुनः आग्रह कर रहे हैं कि आप जिले के सभी हिस्सों से पदाधिकारी शामिल करें। इसमें एक अनिवार्यता यह भी कर दी है कि हमारे द्वारा दिए गे सेटअप के हिसाब से ही कार्यकारिणी गठित करें। कार्यकारिणी गठन के चार स्वरूप रहेंगे। जिला, तहसील या ब्लाक, नगर व ग्राम स्तर।कार्यकारिणी गठन को लेकर केवल अपने प्रभारी या *प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत जी* से ही सलाह मशविरा करें। जब सूची पूरी हो जाए तो अपने जिला प्रभारी से बात करें और उन्हें पूरी सूची सुपुर्द कर दें।
प्रदेश प्रभारी वह सूची प्रदेश संगठन महामंत्री को भेजेंगे। उनके द्वारा अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही वह अंतिम मानी जाएगी।
*दोस्तों कि शायद आपको लग रहा होगा कि हम जिला कार्यकारिणी बनाने के पीछे क्यों पड़े हुए हैं। दोस्तों मेरा साफ मानना है कि यदि हम व्यवस्थित टीम बना लें, तो बाकी काम करने में आसानी होगी। दूसरी बात कि हम एक ही काम को लेकर अटके नहीं रह सकते हैं। और भी बहुत सारे लक्ष्य हमारे सामने है। इसलिए जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन करना है और उसके बाद हम इस बारे में बात नहीं करेंगे।*
धन्यवाद
आपका
*प्रदेशाध्यक्ष, भीम सिंह सीहरा*
bheemsinghseehra@gmail.com
---
👉🏻 *जिला स्तर का setup*
जिलाध्यक्ष
जिला संगठन मंत्री (प्रशिक्षण प्राप्त हो)
जिला सह संगठन मंत्री 02 (हर विधानसभा में एक, जो कि प्रशिक्षण प्राप्त हो)
जिला उपाध्यक्ष 8
जिला महामंत्री 8
जिला मंत्री 16
जिला संयोजक 01
जिला कार्यालय मंत्री 01
जिला कोषाध्यक्ष 01
जिला प्रचार-प्रसार मंत्री 01 ( मीडिया फ्रेंडली हो)
जिला सह प्रचार-प्रसार मंत्री 4 ( हर विधानसभा में अलग अलग और मीडिया फ्रेंडली लोग हो)
- जिला कार्यकारिणी सदस्य कितने भी बना सकते हैं
--
👉🏻 *तहसील या ब्लाक स्तर setup*
तहसील अध्यक्ष
तहसील उपाध्यक्ष 4
तहसील महामंत्री 4
तहसील मंत्री 8
तहसील संयोजक 01
तहसील कार्यालय मंत्री 01
तहसील कोषाध्यक्ष 01
---
👉🏻 *नगर स्तर Setup*
नगर अध्यक्ष 01
नगर उपाध्यक्ष 04
नगर महामंत्री 04
नगर मंत्री - 08
नगर कोषाध्यक्ष -01
--
👉🏻 *ग्राम स्तर Setup*
ग्राम अध्यक्ष 01
ग्राम उपाध्यक्ष 02
ग्राम महामंत्री 02
ग्राम मंत्री 04
----
यह शक्ति संगठन यानि Msss का पूरा Setup है। इसी हिसाब से इसे लागू करना है। जिनको आप पदाधिकारी बनाएंगे, उनके नाम के साथ पिता का नाम, गौत्र, व्यवसाय, निवास, मोबाइल नंबर आदि जरुर लिखे।
👉🏻 यह सूची आप अगले 24 घंटे में बनाकर भेज दें। इसके बाद आपके प्रदेश प्रभारी आपके जिले में आएंगे और सूची प्रकाशित करने के लिए जिलाध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
👉🏻 - इस कॉन्फ्रेंस में आपको पत्रकारों के सवालों के जवाब भी देना है कृपया कर इस की तैयारी पहले कर लें।
टिप्पणियाँ