शक्ति संगठन की प्रथम प्रांतीय बैठक 26 फरवरी को भोपाल में

-  चुनिंदा पदाधिकारी ही शामिल हो सकेंगे
भोपाल। *मीणा समाज शक्ति संगठन* की पांचवी कार्यकारिणी की प्रथम प्रांतीय बैठक *26 फरवरी 2017* को भोपाल में होना तय की गई है। इस तारीख के पहले सभी लोगों को दो रविवार मिलेंगे। इस अवधि में सभी जिलों की कार्यकारिणी घोषित होने के साथ उनके शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हो जाना चाहिए। क्योंकि बैठक में सभी जिला कार्यकारिणीयों की भूमिका पर चर्चा करेंगे। इस बैठक की *अध्यक्षता स्वयं प्रदेश अध्यक्ष भाई भीम सिंह सीहरा* करेंगे तो वही इसको संचालन *प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीराम घुनावत* करेंगे। सूचना का समस्त जिम्मा प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी पर रहेगा। इस दिन प्रदेश इकाई के शपथ ग्रहण समारोह, होली मिलन समारोह, मीनेष जयंती एवं आगामी विधानसभा सम्मेलन को लेकर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में जो भी प्रश्न आपके दिमाग में हो उन्हें साथ लेकर आएं सुझाव तो आपको देना ही है। *बैठक को लेकर सामान्य नियम हैं जिनका पालन करना सभी पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य हैं।*
👉🏻 - बैठक ठीक 11 बजे प्रारंभ हो जाएगी, इसलिए दूर से आने वाले लोग एक दिन पूर्व आ जाएं। उनके ठहरने की व्यवस्था संगठन द्वारा भोपाल में की जाएगी।
👉🏻 - इस बैठक में जिलों के प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री की उपस्थिति अपेक्षित है।
👉🏻 - बैठक कुल तीन राउंड में रहेगी और जिस स्थान पर यह बैठक आयोजित कि जा रही है वहां राउंड टेबल पर आपस में चर्चा की जाएगी।
👉🏻 - बैठक में बेहद गोपनीय विषय पर चर्चा होगी, इसलिए निवेदन है कि अपने साथ अन्य किसी व्यक्ति को ना लाएं।
👉🏻 - बैठक के भीतर निश्चित पदाधिकारियों का प्रवेश रहेगा। बाकी कोई भी आपके साथ हैं तो उसका बैठक में प्रवेश निषेध होगा।
👉🏻 - बैठक में आने के पहले आप अपने साथ अपने जिले की कार्यकारणी, सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर समेत लाने के लिए तैयार कर ले।
👉🏻 - बैठक 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। इसलिए जो लोग भी बैठक में आए वह इस समय अवधि में अपना कोई भी काम निश्चित नहीं करें। शाम 4:00 बजे के बाद आप फ्री हो जाएंगे।
सूचनाकर्ता
- *दीनू मीना* "टाटू", प्रदेश प्रवक्ता
- *तोरण सिंह जारवार*, प्रदेश मीडिया प्रभारी
*" मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र"*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन