जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारियों के संशोधन आदेश
भोपाल। मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष *भाई भीम सिंह सीहरा* और प्रदेश संगठन महामंत्री *भाई राम घुनावत* ने आज जिलों के प्रभारियों का नया आदेश जारी किया। श्री घुनावत ने बताया कि सभी जिलों में कार्यकारिणी बनाने एवं शपथ ग्रहण समारोह कराने के लिए हर जिले का एक अलग प्रभारी नियुक्त किया गया था। चूंकि हाल ही में कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा हुई है, इसलिए कुछ जिलों के लिए संशोधन आदेश जारी किए जा रहे हैं।
जैसे कि भोपाल जिले में कोई भी प्रभारी नहीं था। अब यहां का प्रभार दो लोगों को सौंपा जाता है। *भोपाल ग्रामीण* में संपर्क की जिम्मेदारी संभालेंगे *प्रदेश महामंत्री भाई दीपेश मीना* और भोपाल शहरी क्षेत्र का प्रभार *प्रदेश महामंत्री भाई मलखान मीणा* के पास रहेगा। वहीं विदिशा जिले का प्रभार भाई दीपेश मीना से वापस लेकर उनके स्थान पर *श्री तोरण सिंह जारवाल प्रदेश महामंत्री* को सौंपा जाता है। इसी प्रकार इंदौर महानगर का प्रभार *प्रदेश महामंत्री श्याम मीणा देवास* को सौंपा जा रहा है। जबकि इंदौर ग्रामीण क्षेत्र का प्रभार देवास के ही *अभय जोनवाल प्रदेश उपाध्यक्ष* को दिया जाता है। इसके अलावा देवास के *कल्याण मीणा* जिन्हें हाल ही में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है को *उज्जैन जिले का प्रभारी* बनाया जाता है। इसके अलावा विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी *भाई जितेंद्र मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष* को *सागर जिले का प्रभार* सौंपा जाता है। वहीं *प्रदेश महामंत्री जगदीश करेलवाल* को सागर जिले के प्रभार से मुक्त किया जाता है। अब उनके पास केवल सीहोर और रायसेन जिले का प्रभार रहेगा। बाकी सभी प्रभार यथावत रहेंगे।
आपका
*दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता*
मीणा समाज शक्ति संगठन
मध्य प्रदेश
मोबाइल नंबर - +917566687726
टिप्पणियाँ