शक्ति संगठन का मछली विसर्जन कार्यक्रम पहुंचा खरगोन

- अगला पड़ाव बड़वानी में, करेंगे एक हजार मछलियों का विसर्जन

भोपाल। मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए शुरू किया गया मछली विसर्जन अभियान चार जिलों का पड़ाव पूरा कर चुका है। सबसे पहले तो इन चारों जिले के पदाधिकारियों को बधाई कि उन्होंने अभियान को सफल बना दिया। इसकी शुरूआत होशंगाबाद जिले से हुई थी। यहां शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष माखन सिंह बमनावत और जिला संगठन मंत्री अर्जुन जारवाड़ ने शुरूआत से लेकर अब तक कई बार मछलियों का विसर्जन किया। इन्हीं के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने भी मां नर्मदा के जल में मछलियों का विसजर्न किया और फिर नगर पालिका ने इसे अपने मुख्य कार्यक्रम में शामिल किया। इसके बाद हरदा में प्रदेश मंत्री और जिले के संगठन मंत्री अमर सिंह चुकलेड़ा, खंडवा में दिलीप मीणा और खरगोन में जयपाल मीणा ने इस कार्यक्रम को संपन्न कराया।

मां नर्मदा को स्वच्छ रखने मीणा समाज ने निकाली रैली

- मां नर्मदा के जल में किया मछलियों का विसर्जन
भीकनगांव।  केवल समाज सुधार नहीं बल्कि पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह बात आज मीणा समाज शक्ति संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हरिसिंह मीणा ने कही। वह खरगोन जिला टीम द्वारा आयोजित की गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने आए थे, लेकिन रैली का स्वरूप देखकर वह पूरे समय साथ रहे और समापन के बाद मछलियों का विसर्जन भी किया।


मीणा समाज शक्ति संगठन के जिला संगठन मंत्री जयपाल मीणा के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में करीब 100 बाइक शामिल हुई और करीब 10 गांव तक पहुंची। 65 किलोमीटर तक चली इस रैली के माध्यम से मीणा समाज के युवाओं ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।  रैली का का शुभारंभ शकरगांव पंचायत के मालखेड़ा गांव से राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद यह रैली गुड़गांव बड़गांव अंधड़ तीर गांव मुल्थान ढाबा बाबा पीपल गांव समेत करीब एक दर्जन गांव होते हुए सियाराम बाबा के आश्रम पहुंची। इसके बाद यहां पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा ने समस्त ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब एक हजार मछलियों का विसर्जन किया। इस पूरी रैली की खास बात यह रही कि इसमें मीणा समाज का सहयोग क्षेत्र के अन्य समाजों ने भी किया। इसलिए इसे मानव समाज रैली का नाम भी दिया गया था।
*इसलिए चला रहे हैं अभियान -*
नमामि देवी नर्मदे यात्रा के साथ मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा भी नर्मदा के जल को स्वच्छ बनाने के लिए मछलियों का विसर्जन किया जा रहा है। यह अभियान इसलिए शुरू किया की, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नर्मदा के जल में मछलियों की कमी से प्रदूषण बढ़ रहा है। चूंकि मीणा समाज भगवान मीनेष का पूजन करती है, जो कि मत्स्य के अवतार हैं और सृष्टि की रक्षा इन्होंने की थी। अब मीणा समाज दोबारा भगवान मीनेष का आवाहन कर रही है, ताकि मां नर्मदा के जल को स्वच्छ और साफ बनाया जा सके। इस अभियान की शुरुआत होशंगाबाद जिले से हुई और अब तक हरदा व खंडवा में मछलियों का विसर्जन हो चुका है। इस पूरे कार्यक्रम की सराहना खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है और होशंगाबाद के मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने भी मछलियों का विसर्जन किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन