चंदे को नहीं बनाएंगे धंधा - शक्ति संगठन में प्रांतीय बैठक में लिया निर्णय

**
- एजेंडा तय करने के दौरान हुई चर्चा में बनी सहमति
*भोपाल।* मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा 26 फरवरी 2017 को भोपाल में आयोजित प्रांतीय बैठक के भीतर यह निर्णय लिया गया कि बीते 9 साल की तरह हम अब भी चंदे पर निर्भर नहीं रहेंगे। यह निर्णय संगठन के संचालन के लिए लिया गया। इस निर्णय को वार्षिक एजेंडा में शामिल कर लिया गया है।
     दरअसल *बार-बार यह सवाल उठ रहा था की शक्ति संगठन का संचालन कैसे किया जाए?* इसके लिए राशि कहां से आएगी? वही प्रांत स्तर के कार्यक्रम किस तरह आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर प्रदेश इकाई का बड़ा ही स्पष्ट मत है कि जब तक कोई महा-आयोजन नहीं हो या निर्माण कार्य जैसे कि छात्रावास बनाने जैसे कार्य नही करेंगे। तब तक समाज से किसी भी प्रकार का चंदा नहीं ले जाएगा। संगठन का संचालन प्रदेश इकाई के सदस्यों द्वारा दी जाने वाली संस्था राशि से किया जाएगा। यहां तक कि *प्रांत का सालाना कार्यक्रम भी बिना चंदे के केवल संगठन सदस्यों की सहायता से किया जाएगा।* इस बात को लेकर संगठन ने बैठक में आए सभी पदाधिकारियों से एक फीडबैक फॉर्म भरवाया। फीडबैक फॉर्म में भी 90 फीसद लोगों ने कहा की संगठन के संचालन के लिए चंदे की बिलकुल आवश्यकता नहीं है। सभी प्रदेश पदाधिकारी मिलकर संगठन के संचालन की व्यवस्था करेंगे। चंदे को लेकर जिला कार्यकारिणी के ऊपर प्रदेश का कोई दवाब नहीं है। जिला कार्यकारणी स्वयं जिले में निर्णय लेगी उसे किस प्रकार से अपने कार्यक्रम का संचालन करना है। इसके लिए जिलाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम स्वतंत्र है। *हालांकि सीहोर जिला इकाई ने एक मिसाल कायम की है। किसी भी व्यक्ति से बिना चंदा लिए प्रशिक्षण वर्ग और विधान सभा सम्मेलन का आयोजन कराया है।*
यह निर्णय केवल प्रदेश इकाई के संचालन को ध्यान में रख कर लिया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि संगठन की आय के लिए नए माध्यम तलाशे जाएंगे। कोशिश यह भी की जाएगी कि संगठन के कार्यक्रमों से समाज के व्यापारियों को लाभ मिले। यह भी अपील की जा रही है की शक्ति संगठन का संचालन और भविष्य में बड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए समाज का कोई व्यक्ति अपनी तरफ से बेहतर सुझाव दे सकता है। *सुझाव देने के लिए शक्ति संगठन के whatsapp नंबर 7354791555 पर मैसेज भेज सकता है।* सामाजिक खबरें प्राप्त करने के लिए आप इस नंबर को अपने ग्रुप में भी एड कर सकते हैं।
--
आदेशानुसार
- प्रदेश अध्यक्ष भीमसिंह सीहरा
--
*दीनू मीना (टाटु),* प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष,
मीणा समाज शक्ति संगठन, मध्य प्रदेश
Mob No. 7566687726
----------------
*नोट - यह संदेश आप तक Msss It Team द्वारा भेजा जा रहा है।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन