शक्ति संगठन* ने समाज की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए *शपथ ग्रहण कार्यक्रम* किया स्थगित
भोपाल। *मीणा समाज शक्ति संगठन* द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सामाजिक एकता बरकरार रहे । इसी बात को ध्यान में रखकर शक्ति संगठन की *होशंगाबाद जिला इकाई* द्वारा 12 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले *शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित* किया जाता है। यह निर्णय रविवार को भोपाल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। *इस बैठक में शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा, प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, प्रदेश प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष दीनू मीना, पूर्व अध्यक्ष भाई राम गोपाल जी समेत करीब दो दर्जन प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।* प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर आयोजित इस बैठक में इस बात पर विमर्श किया गया कि क्या 12 फरवरी को तय किया गया होशंगाबाद जिले का शपथ ग्रहण समारोह करना चाहिए? चूंकि इस दिन समाज के एक अन्य संगठन द्वारा होशंगाबाद जिले में मीणा समाज का कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष श्री भीम सिंह ने कहा कि हमें किसी अन्य की तरह नहीं बनना है। यह बात उन्होंने 14 नवंबर 2016 को भोपाल जिले में दो कार्यक्रम आयोजित करने के परिप्रेक्ष में कही। गौरतलब है कि *14 नवंबर 2016* को मीणा समाज शक्ति संगठन ने अपना *स्थापना दिवस* मनाना तय किया था। इसी दिन समाज के एक अन्य संगठन ने भोपाल के ही एक ढाबे पर कार्यक्रम आयोजित कर दिया। इतना ही नहीं समान तारीख के अलावा समय भी वही तय किया गया और अतिथियों का चयन भी उसी प्रकार किया, जिस तरह से शक्ति संगठन ने किया था। इसके पूर्व भी 13 नवंबर 2011 को शक्ति संगठन के परिचय सम्मेलन को फ्लाप कराने के लिए ठीक सात दिन पहले यानि 6 नवंबर 2011 को सम्मेलन आयोजित किया था। श्री सीहरा ने कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि इसका संदेश गलत जाएगा और मिशन-18 में समाज की फूट साफ दिखाई देगी। उन्होंने यह भी कहा कि 12 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में सहयोग करना है और पुराने षडयंत्र व दुराग्रह को भुलाकर केवल होशंगाबाद के *शक्ति संगठन कार्यकर्ता* कार्यक्रम में शिरकत करें। उन्होंने कहा कि हम ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं कि यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, बल्कि एक ही समाज के दो संगठन हैं। श्री सीहरा ने सामाजिक एकता के मामले में इंदौर में निवास करने वाले सामाजिक बंधुओं की प्रशंसा की और कहा कि वहां जिले में चार-चार सामाजिक संगठन होने के बाद भी वे एक समय में कार्यक्रम नहीं करते हैं। वही इंदौर का *जय मीनेष बहुउद्देशीय समाज संगठन* सदैव *शक्ति संगठन* के साथ खड़ा दिखाई देता है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वैसे भी समाज के पुराने संगठन और शक्ति संगठन में कोई competition नही है। एक के साथ जहां प्रदेश के चुनिंदा बुजुर्ग खड़े हैं, तो वही *शक्ति संगठन* के साथ मप्र का तमाम युवा वर्ग है। साथ ही दोनों के मिशन भी अलग हैं। एक अपनी पुरानी परंपरा के साथ चल रहा है तो वही शक्ति संगठन समाज के लिए नित नयी गतिविधियां लेकर आता है, जिनसे समाज की छवि बदल रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मछली विसर्जन कार्यक्रम है, जिसे स्वयं मुख्यमंत्री ने अपनाया व सराहा है।
प्रदेश अध्यक्ष की बात का समर्थन प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत ने किया। उन्होंने तत्काल जिला इकाई होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष *माखन बमनावत* और जिला संगठन मंत्री *अर्जुन मीणा* से चर्चा उपरांत सहमति लेकर 12 फरवरी को तय शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
*नर्मदा में छोड़ेंगे एक लाख मछली* -
श्री घुनावत ने कहा कि होशंगाबाद जिले में मछली विसर्जन का कार्यक्रम बेहद सफल रहा और बहुत जल्द *एक लाख मछली* का विसर्जन *मां नर्मदा के जल* में किया जाएगा। यह कार्यक्रम *गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड* मैं भी दर्ज कराने के लिए आवेदन किया जाएगा। बैठक में वित्तीय व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई और मीनेश जयंती को लेकर भी बात हुई।
*दो जगह पद लेने वालों को करेंगे दायित्व मुक्त* -
एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी हुआ कि जो लोग समाज के ही अन्य संगठन में पदाधिकारी हैं, उन्हें शक्ति संगठन दायित्व मुक्त करेगा। ताकि वे वहां पूरा ध्यान लगाकर काम कर सकें। श्री घुनावत ने कहा कि दो नाव में सवारी करने वालों की जान खतरे में पड़ जाती है और हमें हर व्यक्ति को सुरक्षित रखना है।
👉🏻 द्वारा जारी -
*तोरण सिंह जारवाल, *प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री*
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
टिप्पणियाँ