*मेरा समाज बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है*

- समाज के युवाओं की मेहनत रंग लाने लगी। परंपरा वादी विचार वाले लोग भी नए तौर-तरीके अपना रहे हैं।
*होशंगाबाद।* मेरे नौजवान साथियों वाकई हमारी समाज बदलने लगी है। आज से 9 साल पहले तक केवल एक स्थान पर सम्मेलन हुआ करते थे, लेकिन आज प्रदेश के कोने-कोने में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भले ही यह कार्यक्रम आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते हो रहे हो, लेकिन इसका फायदा समाज को ही मिल रहा है। जैसा कि बीते विधानसभा (२०१३) में एक माहौल तैयार हुआ था और इस बार 2 साल पहले यानी 25 दिसंबर 2016 को मिशन 18 आगाज हो गया। *शक्ति संगठन के मंच से स्वयं राज्य मंत्री माननीय श्री सूर्य प्रकाश जी मीणा ने शंखनाद दिया है।* इसकी देखा-देख एक कार्यक्रम होशंगाबाद जिले में भी आयोजित हो रहा है। हालांकि शुरुआत में सभी इसे मिशन 18 बता रहे थे, लेकिन अब यह चेतना रैली के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया। जिन्होंने भी ऐसा सोचा मैं उन्हें बधाई देता हूं, क्योंकि *यदि एक समाज दो बार मिशन 18 का आगाज करती तो हम राजनीतिक पार्टियों के सामने एक्सपोज़ हो जाते।* साफ दिखता की हमारी समाज में कितनी बड़ी फूट है। हमने आपसी फूट न दिख जाए, इससे बचने के लिए *12 फरवरी 2017* को होशंगाबाद जिले की कार्यकारिणी का *शपथ ग्रहण समारोह स्थगित* कर दिया। जबकि इस दिन राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग जी हमारे कार्यक्रम में शामिल रहने वाले थे। चुकी यह कार्यक्रम अचानक निरस्त किया गया है तो अब हम राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग जी का स्वागत होशंगाबाद में करेंगे। वही होशंगाबाद के सामाजिक सम्मेलन में पधारने वाले सभी अतिथियों का भी स्वागत करेंगे। मुझे अच्छा यह लगा कि हमारे जिलाध्यक्ष भाई माखन सिंह और जिला संगठन मंत्री अर्जुन सिंह बहुत ही सकारात्मक तरीके से सोचते हैं।
अच्छी बात यह भी है कि नए विचारों के साथ नए तरीके से कार्यक्रम करना समाज के लिए लाभ होता है।
इस कार्यक्रम को देखकर याद आया कि 20 साल पहले भोपाल में एक महा सम्मेलन हुआ था। मैं स्वयं इस सम्मेलन में 10 कार्यकर्ता लेकर गया था और हम सभी ने दिन-रात काम किया। उसी दौरान हमारे एक साथी की मौत हो गयी, लेकिन उसके घर बैठने तक कोई नहीं आया। इतना ही नहीं उस पूरे कार्यक्रम के बाद हमें मिला क्या इस बारे में भी कभी चर्चा नहीं हुई। उसके बाद से तो लगातार हर 5 साल में विधानसभा चुनाव के पहले एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उसमें कुछ निजी मांगे होती हैं, मुख्यमंत्री का बढ़िया स्वागत किया जाता है और भोजन करके अपने अपने घर निकल जाते हैं। बाद में समाज को क्या मिला और क्या नहीं मिला इस बारे में कोई बात तक नहीं करता है। उम्मीद है कि अब ऐसा नही होगा।
साथियों अंत में इतना कहना चाहूंगा कि होशंगाबाद जिले में आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें यह हमारे समाज की प्रतिष्ठा का प्रश्न होता है
धन्यवाद
आपका
- राम घुनावत,
प्रदेश संगठन महामंत्री
मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र
निवास होशंगाबाद
नोट - आप संगठनात्मक चर्चा के लिए मुझे *कभी भी कॉल कर सकते हैं।* मेरा मोबाइल नंबर है *9300 757639*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन