कार्यक्रम करो खूब करो, लेकिन परिणाम ना मिले तो पूरी मेहनत व्यर्थ है

- राम घुनावत के बड़े सवाल
*होशंगाबाद।* मेरा तो एक बेहद सामान्य प्रश्न हैं कि मध्य प्रदेश को आजादी के बाद से अब तक मिला क्या हैं? मसलन आज भोपाल में समाज के पास इतनी भी जगह नहीं है जहां पर चंद बच्चे रहकर पढ़ाई कर सकें। हालांकि इसकी शुरुआत भी *मीणा समाज शक्ति संगठन* ने 2 साल पहले की और आज युवाओं के प्रयास से भोपाल में चार बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। इस मामले में हम अपना गुणगान नहीं करना चाहते । केवक यह बताना चाह रहे हैं कि सामाजिक संगठन और उसके पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह ऐसा काम करें जिससे समाज विकसित हो। उम्मीद है की प्रतिस्पर्धा के चलते जिस तरह से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उससे समाज में बदलाव आएगा। हम दूसरों की बात तो नहीं करते, लेकिन शक्ति संगठन का प्रदेश संगठन महामंत्री होने के नाते मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले समय में आपको बीते 36 साल से बेहतर काम और नेतृत्व दिखाई देगा। हमारा तो नारा है *काम करो तो परिणाम जनक अन्यथा अपने घर बैठो*। हम चंद लोगों के लिए काम नहीं करते, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की योजना बनाते हैं और उस पर अमल करते हैं। हमारी कथनी के अनुसार हम लगातार प्रशिक्षण कर रहे हैं और युवा नेतृत्व तैयार कर रहे हैं। यह युवा न केवल शक्ति संगठन में बल्कि अन्य संगठन में भी अपने पैर जमा रहे हैं। जैसे हमारे एक *पूर्व सह संगठन मंत्री* इन दिनों पुराने संगठन में *मीडिया का काम* देख रहे हैं। हमें बड़ी खुशी मिलती इस बात से कि जब देखते हैं कि हमारे द्वारा प्रशिक्षित किए गए कार्यकर्ता समाज के अन्य संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारा मकसद यही है कि अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षित हो और समाज के साथ-साथ देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में मुख्य पदों पर बैठे। हमारा लक्ष्य स्वयं चुनाव लड़ना नहीं बल्कि ऐसे नेता तैयार करना है जिन्हें कहीं से भी मैदान में उतार दें तो वह जीत कर आए। हम हर कार्यक्रम के बाद समीक्षा करते हैं, कि हमने क्या खोया और क्या पाया? जब हमारे कार्यक्रम को देखकर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं तो उसी प्रकार उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बाद समीक्षा भी करेंगे और इस पर चिंतन अवश्य करेंगे कि इसका परिणाम क्या हासिल हुआ? यदि होशंगाबाद जिले के किसी स्थान पर हजारों की तादाद में सामाजिक लोग जुड़ रहे हैं, तो उम्मीद है कि कोई ना कोई व्यक्ति वहां से नेता बन कर जरूर उभरेगा और भविष्य में समाज का चेहरा बनेगा।
आपका
*राम घुनावत, प्रदेश संगठन महामंत्री*
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र निवास होशंगाबाद
मोबाइल नंबर - 9300757639

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन