शक्ति संगठन ने मनाई पहली मीनेष जयंती, मिशन मीनेष जयंती 18 शुरू
मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष को थमाई पताका
*भोपाल।* मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा मिशन 18 के तहत इस साल 18 साल विधानसभा क्षेत्र में इमेज जयंती मनाई जानी है। इसके तहत रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा के भारकच्छ गांव से मीनेष जयंती मनाने का सिलसिला शुरू किया गया। इसके साथ नर्मदा जल में मछलियों का विसर्जन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यप्रकाश जी मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष भीम सिंह सीहरा को पीतांबर पताका थमाई। यह पताका विभिन्न जिलो की अलग-अलग विधानसभा में मनाई जाने वाली मीनेष जयंती समारोह में शामिल की जाएगी। रायसेन की उदयपुरा विधानसभा के बाद अब शाजापुर की शुजालपुर विधानसभा और कालापीपल में मीनेष जयंती मनाई जाएगी। इन दोनों ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्य प्रकाश जी मीणा रहेंगे।
आपका -
दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
Whats App - 8770444639
ID- jaimeenesh@gmail.com
*भोपाल।* मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा मिशन 18 के तहत इस साल 18 साल विधानसभा क्षेत्र में इमेज जयंती मनाई जानी है। इसके तहत रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा के भारकच्छ गांव से मीनेष जयंती मनाने का सिलसिला शुरू किया गया। इसके साथ नर्मदा जल में मछलियों का विसर्जन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सूर्यप्रकाश जी मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष भीम सिंह सीहरा को पीतांबर पताका थमाई। यह पताका विभिन्न जिलो की अलग-अलग विधानसभा में मनाई जाने वाली मीनेष जयंती समारोह में शामिल की जाएगी। रायसेन की उदयपुरा विधानसभा के बाद अब शाजापुर की शुजालपुर विधानसभा और कालापीपल में मीनेष जयंती मनाई जाएगी। इन दोनों ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्य प्रकाश जी मीणा रहेंगे।
आपका -
दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
Whats App - 8770444639
ID- jaimeenesh@gmail.com
टिप्पणियाँ