आखिरकार जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों ने दे दिया काम को अंजाम

Bhopal. मीणा समाज शक्ति संगठन यानी मीणा, मारण और रावत युवाओं की सशक्त व बुलंद आवाज। *शक्ति संगठन अब केवल एक नाम नहीं रह गया बल्कि संगठनात्मक ढांचे के रूप में इसे जाने जाना लगा है।* इसका उदाहरण आज तब देखने को मिला जब प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों के बिना संगठन के नए लीडर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल करके दिखाए।
👉🏻 *देवेंद्र मीना की उपस्थिति में बनी जिला कार्यकारिणी*
हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जिले की जहां आज जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह घोषणा राजगढ़ जिले के प्रभारी देवेंद्र मीना की उपस्थिति में हुई। देवेंद्र मीना शक्ति संगठन के प्रदेश महामंत्री हैं और गुना चाचौड़ा में रहकर कांग्रेस की राजनीति करते हैं। देवेंद्र युवा चेहरा है और उन्होंने आज शक्ति संगठन के संगठनात्मक ढांचे को बहुत मजबूत किया है। उन्होंने राजगढ़ जिले के वरिष्ठ जिलाध्यक्ष भाई गोविंद पटेल, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम मीना, प्रदेश प्रवक्ता गजराज मीना और जिला संगठन महामंत्री दिनेश मीणा के साथ मिलकर पूरे मीडिया के सामने जिला कार्यकारणी की घोषणा की। इस कार्यक्रम में लगभग 80 लोग मौजूद थे। कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। इस दौरान होली मिलन समारोह मनाया गया। मीनेष जयंती मनाई जाने को लेकर चर्चा की गई और विधानसभा सम्मेलन को लेकर भी बात हुई। हमें अपने शानदार पदाधिकारियों पर गर्व है।
👉🏻 *रायसेन जिले में पहली बार कार्यकारिणी का गठन हुआ*
शक्ति संगठन का गठन भले ही वर्ष 2009 में हुआ, लेकिन रायसेन जिला एक ऐसा जिला था जो राजधानी के नजदीक होने के बाद भी जिले के भीतर कार्यकारिणी से वंचित था। हालांकि पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल बारवाल ने बहुत ही शानदार तरीके से जिले की कमान संभाली और कई सारे कार्यक्रम आयोजित कराए। लेकिन इस वर्ष माधव उसारा ने जिला अध्यक्ष बनते ही रायसेन जिले के प्रभारी भाई जगदीश करेलवाल प्रदेश महामंत्री के साथ मिलकर एक शानदार जिला कार्यकारिणी का गठन किया। आज रायसेन जिले में बेतवा पुल के पास स्थित जाखा मंदिर में करीब 100 लोगों की उपस्थिति में जिला कार्यकारणी की घोषणा की गयी। शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। और मीनेष जयंती मनाए जाने को लेकर चर्चा भी हुई। हमें अपने ऐसे पदाधिकारियों पर गर्व है।
👉🏻 *होशंगाबाद टीम ने बनाई गांव- गांव तक पहुंच*
इस समय शक्ति संगठन के प्रदेश भर में 22 जिलों के भीतर काम चल रहा है। इन सभी में होशंगाबाद जिला लगातार अव्वल बना हुआ है। यह जिलाध्यक्ष माखन बमनावत और जिला संगठन महामंत्री अर्जुन जारवार मिलकर शानदार कार्यक्रम करते रहते हैं। इन्होंने सबसे पहले जिले में कार्यकारणी की घोषणा की और शपथ ग्रहण समारोह भी कराया। इतना ही नहीं समाचार पत्रों में सर्वाधिक सुर्खियां बने रहने के मामले में भी यह जिला अव्वल है। आज भी यहां की टीम ने होशंगाबाद जिले के तीन ब्लॉक में बैठक कि और ब्लॉक अध्यक्षों की भी नियुक्ति की। सबसे बड़ी बात कि यहां के जिलाध्यक्ष ने जिला संगठन मंत्री के साथ मिलकर गांव में भी ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति कर डाली। यानी हम जो बात करते थे कि हमें प्रवेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। उस बात को होशंगाबाद जिला सार्थक करके दिखा रहा है।
--
*मित्रों हमने 26 फरवरी 2017 को भोपाल में आयोजित प्रांतीय बैठक में कहा था कि हमारी नजर हर जिले के ऊपर है। हम हर 3 महीने में जिलों की रैंकिंग जारी करेंगे। पहली रैंक लिस्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी। अब देखना यह है कि इन 3 महीनों में संगठन के कामों को सही ढंग से पूरा करके कौन सा जिला इस बार अव्वल आएगा।*
धन्यवाद
आपका
*भीम सिंह सीहरा*
प्रदेश अध्यक्ष
*मीणा समाज शक्ति संगठन*
मध्य प्रदेश *bheemsinghseehra@gmail.com*
Whats App - *8770444639*
--
नोट - *यदि आपको हमारा या लेख अच्छा लगा तो शेयर करना मत भूलिएगा।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन