राजगढ़ जिला कार्यकारणी की घोषणा, दिलाई शपथ
"मीणा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह।"
-
आज दिनाँक 19-3-2017 को मीणा समाज धर्मशाला ब्यावरा में मीणा समाज शक्ति संगठन ने जिला स्तरीय होली मिलन समारोह मनाया,साथ ही जिला बैठक भी संपन्न हुई।कार्यक्रम के मुख्य अथिति MSSS के प्रदेश महामंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी श्री देवेंद्र मीणा जी (दितालवाड़ा )थे। कार्यक्रम की सुरुवात भगवान मीनेष को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई।
सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होलोमिलन कार्यक्रम को सफल बनाया,कार्यक्रम में मीणा समाज शक्ति संगठन राजगढ़ की जिले की कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को शपथ भी दिलाई गई।
जैसा की आप सभी के विदित हे आगामी 30 मार्च को मीणा समाज के आराध्य देव मत्स्यावतार विष्णु जी के प्रथम अवतार भगवान मीनेष की जयंती हे ,जिसे 2 अप्रेल को धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया। एवं राजगढ़ जिले में पदस्थ राजगढ़ जिला नापतोल अधिकारी श्री एस. एस. मीणा जी भी बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ