मीणा समाज शक्ति संगठन ने प्रारंभ किया मीनेष जयंती पखवाड़ा

 नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने भारकच्छ घाट पर जल में छोड़ी मछलियां
 नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के संकल्प के साथ मनाई इस साल की पहली मीनेष जयंती
*भारकच्छ।* हमारी मीणा समाज नदी किनारे बसी हुई है। हम मूल रूप से किसान हैं और पूरी तरह इन नदियों पर निर्भर हैं। इसलिए हमारी पहली जिम्मेदारी नदियों को प्रदूषण से मुक्त रखने की है, ताकि वह सदैव बहती रहे हैं और हमें जल देती रहे हैं। यह बात आज बाड़ी क्षेत्र के भारकच्छ गांव में आयोजित मीनेष जयंती समारोह में प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कही। *मीनेष जयंती मनाने के बाद उन्होंने भारकच्छ स्थित मां नर्मदा के मुख्य घाट पर जाकर शक्ति संगठन पदाधिकारियों के साथ जल में मछलियों का विसर्जन भी किया।* यह कार्यक्रम *मीणा समाज शक्ति संगठन* द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष *भीम सिंह सीहरा ने कहा कि मीणा समाज द्वारा मध्य प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों को स्वच्छ करने का अभियान चलाया जाएगा।* उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी संगठन द्वारा प्रदेश की 18 विधानसभा में मीनेष जयंती मनाई जाएगी। मीनेष जयंती मनाने के पखवाड़े का शुभारंभ आज बाड़ी के भारकच्छ गांव से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत थे। इस कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राम सिंह मीणा शक्ति संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल, भवूति पटेल, अमित मीणा, रायसेन जिला अध्यक्ष माधव मीणा, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष माखन मीणा, जिला महामंत्री अर्जुन सिंह बड़गोती, महेश मीना हमीरी समेत प्रदेश के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम का प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीना ने किया। इसके अलावा रायसेन जिले से करीब 200 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मीनेष जयंती और मछली विसर्जन समारोह के बाद सभी समाज जन नर्मदा सेवा यात्रा में भी शामिल हुए। कार्यक्रम का समस्त कवरेज शक्ति संगठन के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सिंह मरमट ने किया।
- द्वारा
*अमृत मीना, Msss It Team*
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
Whats App - *8770444639*
Id- *jaimeenesh@gmail.com*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन