शक्ति संगठन के बैनर तले चार स्थानों पर मनाई गई मीनेष जयंती

आज मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा प्रदेश के शाजापुर, होशंगाबाद और हरदा जिला में मीनेष जयंती मनाई गई। इन अनेक आयोजनों से शक्ति के नारे "हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष" की सार्थकता हो रही है। पहला बड़ा कार्यक्रम था शुजालपुर में। यहां सुबह से चल समारोह निकाला गया और इसके बाद एक स्थान पर मंचीय कार्यक्रम
आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जसवंत सिंह हाड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा, प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, प्रदेश महामंत्री हिम्मत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीना और प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी समिति के चेयरमैन रामसेवक मीना शामिल हुए। कार्यक्रम के
बाद प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके बाद जिले के नए
अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम काका और युवा जिला अध्यक्ष जमना प्रसाद जी व महिला ईकाई की अध्यक्षा श्रीमती पूजा मीणा के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में क्षेत्रीय विधायक ने शुजालपुर की बेटियों को छात्रावास के लिए जमीन व अन्य आर्थिक मदद देने की घोषणा की। 

वहीं दूसरा कार्यक्रम कालापीपल में शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष
घनश्याम मीणा सतावन के नेतृत्व में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा, प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, प्रदेश महामंत्री हिम्मत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीना और प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी समिति के चेयरमैन रामसेवक मीना शामिल हुए। श्री
सीहरा ने अपने भाषण में शक्ति संगठन की स्वास्थ्य समिति एवं शिक्षा समिति के बारे में जानकारी दी। लोगों को श्री सीहरा की बात काफी पसंद आई। इस मौके पर श्री घनश्याम जी मीणा सतावन को प्रदेश में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनाया गया। उन्हें डॉ. रवि वर्मा ने माैके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
तीसरा कार्यक्रम हरदा जिले में शक्ति संगठन की टीम ने आयोजित किया। इसमें श्री प्रेम नारायण जोनवाल और श्री केवल राम जी मीणा ने मिलकर
क्षेत्र के लोगों के साथ नरसिंह मंदिर पर भगवान मीनेष की पूजा आराधना की। इस मौके पर श्री प्रेमनारायण जोनवाल ने कहा कि बहुत जल्द हरदा जिले में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। उनकी इस बात का
सभी ने समर्थन किया। वहीं चौथा कार्यक्रम होशंगाबाद के सेमरी गांव में आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि माखन बमनावत थे। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान मीनेष का पूजन किया और इसके बाद सभी को मीनेष जयंती की बधाई दी। तत्पश्चात उन्होंने 2 अप्रैल को होशंगाबाद में होने वाले महासम्मेलन में सभी को आने का न्यौता दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन