शक्ति संगठन ने प्रदेश के युवाओं में फूंकी एक नई जान - सूर्यप्रकाश मीणा
विदिशा। मध्यप्रदेश के युवाओं में शक्ति संगठन की टीम ने एक नई जान फूंक दी है। खासतौर से जब भाई भीम सिंह अध्यक्ष चुने गए तो तभी से इस संगठन के युवा कार्यकर्ता जी जान से काम करने में जुट गए। यह बात आज विदिशा में मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा आयोजित मीनेष जयंती समारोह में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काफी बदलाव आ रहा है, फिर भी अभी हम एक बड़ी पहचान के मोहताज
हैं। इस पहचान को हासिल करने का लक्ष्य लेकर ही हमें चलना है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने कहा कि हम समाज को एक बेहतरीन पहचान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि मप्र में नर्मदा सेवा यात्रा के साथ मछली विसर्जन कार्यक्रम शुरू किया, उससे अपने आप ही साबित हो गया कि नर्मदा के दोनों तरफ दस जिलों में मीणा समाज के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि हर काम के लिए सरकार की तरफ देखना ठीक नहीं है। संगठन द्वारा बनाई गई समितियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी और कहा कि संगठन का काम केवल आरक्षण, धरने, प्रदर्शन करना नहीं है। बल्कि समाज के लिए कुछ हटकर काम करना भी एक बड़ा काम है। कार्यक्रम के अंत में विदिशा जिले के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करते हुए नीरज मेहर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और वर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा को मुक्त किया। अब जगदीश मीणा के पास केवल प्रदेश महामंत्री का दायित्व हैं। उन्हें विदिशा के साथ रायसेन और बैरसिया का भी प्रभार सौंपा है। कार्यक्रम में सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के प्रतिनिधि के तौर पर उनके सुपुत्र भी उपस्थित थे। Msss अधिकारी-कर्मचारी समिति के चेयरमैन रामसेवक मीना, अनुशासन समिति के चेयरमैन हिम्मत सिंह छानवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीनू टाटू, प्रदेश महामंत्री और विदिशा के प्रभारी तोरण सिंह जारवार, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष माखन सिंह बमनावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन होने के बाद विदिशा शक्ति संगठन टीम ने नगर में एक चल समारोह का आयोजन किया। इसमेंKसैंकड़ों की तादाद में लाग शामिल हुए।






टिप्पणियाँ