ज्योति मीणा बनी भोपाल महानगर महिला अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने की नाम की घोषणा
*भोपाल।* मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा अपनी इकाई का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर की पहली महिला महानगर अध्यक्ष के रूप में श्रीमती ज्योति मीणा की नियुक्ति की गयी। श्रीमती ज्योति मीणा हाउसवाइफ होने के साथ बिजनेस वुमेन भी है। वह अपने पति श्री राम गोपाल मीणा के बिजनेस में हाथ बटाती है। शक्ति संगठन द्वारा भोपाल जिले में रहने वाले कई पदाधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गई तो सभी ने एकमत होकर श्रीमती ज्योति मीणा के नाम पर सहमति दी। इसके उपरांत होली के दिन युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई हरि सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह जी और प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीणा ने उनके घर पर जाकर श्रीमती ज्योति मीणा से सहमति उपरांत उनके नाम की घोषणा की। उनके नाम की घोषणा के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत, श्री रामसेवक मीना, दीपेश मीना, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा मीणा समेत समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। संगठन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।- तोरण सिंह मीणा (जारवार)
प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
--
यह संदेश आप तक शक्ति संगठन की आईटी टीम द्वारा भेजा जा रहा है।

टिप्पणियाँ