मीणा समाज को रायसेन में मिलेगी छात्रावास की सौगात

- शक्ति संगठन रायसेन की मीनेष जयंती कार्यक्रम में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने की घोषणा
रायसेन। मीणा‌ समाज एक स्वाभिमानी और किसान समाज है। इनका सहयोग सदैव मिलता रहा है। मैं चाहता हूं कि समाज के बच्चे रायसेन में रहकर पढ़ाई करे। इसके लिए मैं दस लाख रुपये का सहयोग जब चाहेंगे दूंगा। साथ ही पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक स्थान दिलवाऊंगा। यह बात आज मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा आयोजित मीनेष जयंती समारोह में वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कही।  वही प्रदेशाध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने कहा कि अब समय आ गया है राजनितिक ताकत दिखनाए का। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी सांची और भोजपुर विधानसभा में सम्मेलन आयोजित कर समाज को संगठित करेंगे। साथ ही समाज से आह्वान किया कि रायसेन जिले में दो स्थानों पर भगवान मीनेष का मंदिर बन रहा है, उनके‌ निर्माण में बढ़चढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया और कहा कि सरकार से अधिक तैयारी हमें करनी है। इसके पहले पूरे शहर में चल समारोह निकाला गया। जिसमें पूरी विधानसभा से समाज के लोगों ने भाग लिया। इस रैली का अनेकों स्थान पर स्वागत किया गया। वही रैली का समापन गौरव गार्डन में हुआ। जहां भगवान मीनेष की आरती की गयी। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हरि सिंह मीणा,  विधानसभा मार्शल रामसेवक मीना, चेयरमैन हिम्मत सिंह, भाजपा चेयरमैन राजू मीणा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश मीणा और सोनू मीणा ने किया। वहीं जिलाध्यक्ष माधव मीणा ने आभार किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन