शक्ति संगठन द्वारा बीनागंज-चाचौड़ा में आयोजित होने वाला चल समारोह एवं मीनेष जयंती कार्यक्रम स्थगित

मीना समाज *शक्ति संगठन द्वारा एक बार फिर समाज हित का फैसला लेते हुए अपना हफ्तों पहले तय किया गया कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।* इसके पहले इंदौर में शक्ति संगठन ने अपनी जिला टीम भंग कर दी थी, क्योंकि वहां बहुउद्देशीय संगठन समाज का अच्छा काम कर रहा है। *जो कार्यक्रम अब निरस्त किया वह बीनागंज-चाचौड़ा में मंगलवार यानि आज 4 अप्रैल को आयोजित होना था।* हमारे जिलाध्यक्ष *डा. संजय मीना* और प्रदेश महामंत्री *देवेंद्र मीना* ने बताया कि यहां 9 तारीख को पुराने संगठन का कार्यक्रम भी है और वे लोग चाहते हैं कि उनका ही कार्यक्रम हो।  *जिलाध्यक्ष ने बताया कि काफी वरिष्ठों ने निवेदन किया ओर परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया।* चूंकि हमारी परंपरा रही है कि यदि हमारे बड़े हमें कुछ कहे तो उनकी बात मानते हैं।* तब मैंने संगठन के डा. जीवन सिंह जी, हरि सिंह जी, राम घुनावत, रामसेवक जी, दीपेश भाई, हिम्मत जी और रामगोपाल जी से चर्चा करके निर्णय लिया कि हम अपना मीनेष जयंती, बाइक रैली व चल‌ समारोह स्थगित कर देते हैं। शक्ति संगठन का मकसद है कि ऐसे शानदार क्षेत्र से कुछ बेहतरीन लीडर निकाले जाए, जो भविष्य में प्रदेश स्तर की राजनीति कर सके। इसी को ध्यान में रखकर बहुत जल्दी एक शानदार सेमीनार चाचौड़ा में संजय मीना व देवेंद्र मीना के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।*
साथ ही मुझे खेद है उन सभी साथियों से जो चाचौड़ा जाने की जोरदार तैयारी करके बैठे थे।
आप सभी युवा साथियों का सहयोग करने और सदैव साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद ।
*आपका - भीम सिंह सीहरा*
प्रदेशाध्यक्ष, शक्ति संगठन
*मो. 8770444639*
bheemsinghseehra@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन