"Super-8' बैच में नि:शुल्क पढेंगे मीणा, मारण, रावत समाज के आठ बच्चे

नमस्कार मित्रों, 
                    जैसा कि आपको पता है कि "Meena Samaj Shakti Sangathan (Msss)" द्वारा बीते दो वर्ष से मप्र की राजधानी भोपाल में एक छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ शक्ति संगठन की राष्ट्रीय टीम ने किया था।
 (शुभारंभ के फोटो देखने के लिए क्लिक करें - जय मीनेष छात्रावास )
 (शुभारंभ के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें - छात्रावास शुभारंभ समाचार )
इसमें पहले साल चार बच्चों को प्रवेश दिया गया था और दूसरे साल में यहां पांच बच्चों ने रहकर पढ़ाई की। शक्ति संगठन ने इन बच्चों के आवास, पानी, बिजली आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की। अब इसका तीसरा साल है और हम इस छात्रावास को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले हैं। जैसा कि आपको विदित है कि छात्रावास का नाम "जय मीनेष छात्रावास" रखा गया है। अब तक इसका संचालन हम सीधे शक्ति संगठन की समग्र टीम के माध्यम से करते रहे हैं। लेकिन इस बार इसके लिए एक कमेटी बना रहे हैं। जिसमें शिक्षिका, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, व्यवसायी, पत्रकार और एडवोकेट जैसे विषयों से जुड़े लाेगों को बतौर सदस्य शामिल करेंगे। इस टीम का एक चैयरमेन और एक केयरटेकर होगा। इसी कमेटी के माध्यम से इस बार अाठ बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।  इस बैच का नाम "Super-8" होगा और इसमें प्रवेश लेने वाले बच्चों की पहले काउंसिलिंग कराई जाएगी। जो बच्चा कुछ करने की इच्छा शक्ति रखता है, केवल उसी को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। शक्ति संगठन न केवल इन बच्चों के यहां आवास, बिजली, पानी की की नि:शुल्क व्यवस्था करेगा,
 बल्कि इन्हें रोजगार से भी लगाएगा। तीन से लेकर पांच साल तक शक्ति संगठन इन्हें नियमित पढ़ाई के साथ रोजगार परक शिक्षा जैसे स्किल डेवलपमेंट व कंप्यूटर ट्रैनिंग भी देगा। इतना ही नहीं हर महीने एक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी,
डॉक्टर, वकील, राजनेता, पत्रकार, व्यवसायी आदि का विजिट भी होगी। इस दौरान उक्त विशेषज्ञ अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी इन बच्चों का देगा। इन बच्चों के लिए नि:शुल्क ट्यूशन की व्यवस्था भी शक्ति संगठन द्वारा की जाएगी। इस छात्रावास में प्रवेश को लेकर बहुत जल्दी हम गाइडलाइन जारी करेंगे। प्रवेश "1 मई 2017" से प्रारंभ होंगे और हमने अभी प्रवेश की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है। क्योंकि "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पूरे प्रदेश के छात्र प्रवेश के लिए पात्र होंगे। मित्रों यह भी बता दूं कि कई लोगों ने कहा कि बड़ा छात्रावास बनाओ, फिर बच्चों को रखना। लेकिन हमारा मानना है कि काम की शुरूआत होनी चाहिए, फिर वह छोटा हो या बड़ा। हमने छात्रावास को लेकर कई तरह के सपने देखें हैं और समाज के होनहार युवाओं को एक मंच देना चाहते हैं। भोपाल में छात्रावास बनाने की जंग वर्ष 2012 से चल रही है और वर्ष 2015 में इसे शुरू कर पाए। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में श्योपुर, नसरुल्लागंज जैसे छोटे जिलों में भी छात्रावास था, लेकिन अफसोस की हमारे भोपाल में कोई व्यवस्था नहीं थी। शक्ति संगठन ने इस अफसोस को समाप्त कर दिया। 

इन क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण - 

पत्रकारिता, लघु उद्योग, मध्यम उद्योग, मोबाइल व आईटी, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, आधुनिक खेती, राजनीति यानि लीडरशिप कला समेत अन्य विषयों में यहां रहने वाले 8 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जैसी बच्चों की रुचि होगी, वैसा उन्हें प्रशिक्षण देंगे। साथियों हम संकल्पबद्ध हैं समाज को कुछ देने के लिए और इसमें आपका सहयोग चाहिए।

समाज से अपेक्षा - 

आप सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट कैसे संचालित होता है। तो इसका श्रेय आप जनता जनार्दन को जाता है। लेकिन संगठन के कुछ लोग हैं, जिनके नाम का जिक्र मैं यहां करना चाहूंगा। क्योंकि दान देने वाला बड़ा होता है। मित्रों हमारी सबसे बड़ी चिंता था कि बच्चों को कहा रखा जाएगा, क्योंकि पूर्व में जहां छात्रावास शुरू किया था उस स्थान को किसी कारणवश खाली करना पड़ा। हमारी इस समस्या का समाधान किया शक्ति संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री भाई राम घुनावत ने। उन्होंने भोपाल जैसे शहर में अपने डुप्लेक्स को समाज के बच्चों के लिए समर्पित कर दिया। आज डेढ़ साल से उनके ही घर में जय मीनेष छात्रावास संचालित हो रहा है। बदले में हम उन्हें किराया भी नहीं दे पाते हैं। वहीं अन्य दानदाता के रूप में सामने आए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रवि वर्मा, पूर्व ईएनसी श्री एनके सीहरा साहब, श्री अनंतनारायण मीणा जी उज्जैन वाले, श्री हरि सिंह जारेड़ा और उनकी धर्मपत्नी व शक्ति संगठन की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती आशा जारेड़ा, हमारे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री हरि सिंह जी खोलवाल, वेयरहाउसिंग व्यवसायी श्री जीतेंद्र डोभाल जी, होशंगाबाद के डॉ. साहब समेत कई ऐसे लोग भी हैं जो नाम नहीं चाहते ने भी मदद की। हो सकता है कि मैं किसी का नाम भी यहां नहीं लिख पाया हूं। लेकिन पूरा शक्ति संगठन परिवार ऐसे तमाम मददगारों का आभारी है। यदि आपको भी लगता है कि आप इस पुण्य कार्य में मदद कर सकते हैं तो कृपया एक बार छात्रावास आए और देखें व जो लगे सीधे तौर पर मदद करें। सहयोग करने के लिए आप सीधे मोबाइल नंबर 8770444639 पर संपर्क कर सकते हैं। या हमारे जिलाध्यक्षों से भी संपर्क कर सकते हैं। बहुत जल्द हम नई गाइडलाइन जारी करेंगे, जिसमें आम जनता को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
आप सभी का सहयोग बना रहे।
धन्यवाद

आपका

भीम सिंह सीहरा, प्रदेशाध्यक्ष
मोबाइल व Whats App नंबर -  8770444639
ईमेल आईडी - jaimeenesh@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन