स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी करेंगे मीणा समाज के बच्चों का सम्मान

- मीणा समाज शक्ति संगठन 28 मई 2017 को आयोजित कर रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह
भोपाल। मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा आयोजित छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के उन बच्चों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने इस साल की 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। इन बच्चों का सम्मान स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री मप्र शासन श्री दीपक जोशी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री राजकुमार पटेल और नगर निगम परिषद भोपाल के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी शक्ति संगठन के प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीना (टाटू) ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भोपाल के कमला नेहरू हायर सेकंडरी कन्या स्कूल न्यू मार्केट टीटी नगर भोपाल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। वहीं इस कार्यक्रम के प्रभारी रामसेवक मीना ने बताया कि सम्मान समारोह के पहले संगठन की त्रिमासिक प्रांतीय बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश के 22 जिलों से जिले के पदाधिकारी आएंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और कुछ जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा। वहीं कुछ जिलों को तोड़कर दो जिले बनाए जाएंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. रवि वर्मा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री हरि सिंह मीणा, प्रदेश अध्यक्ष श्री भीम सिंह सीहरा समेत भोपाल नगर निगम में समाज के सभी चार पार्षद मौजूद रहेंगे।
तोरण सिंह जारवार,
प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
Mob And Whats App Number - 8770444639

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन