भोपाल जिले में बनाई जाएगी सात तहसीलें - प्रदेश अध्यक्ष सीहरा


मीणा समाज शक्ति संगठन भोपाल जिले का प्रशिक्षण वर्ग समापन कार्यक्रम में शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा
भोपाल। भोपाल जिला मप्र की राजधानी होने  के साथ मध्यप्रदेश का केंद्र बिंदू भी है। इसलिए इसे सबसे अधिक मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। भोपाल को समाज का आदर्श जिला बनाया जाएगा और इसीलिए इस जिले में शक्ति संगठन की दृष्टि से सात नई तहसीलों का गठन किया जाएगा। यह बात आज प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने कही। वे शक्ति संगठन क भोपाल जिला टीम द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं को अब मिशन-2018 को ध्यान में रखकर प्रत्येक कार्यक्रम करना होगा। संगठन मिशन को ध्यान में रखकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग लगातार आयोजित कर रहा है। इन वर्ग का फायदा भी मिल रहा है। पहला तो यह कि प्रत्येक कार्यक्रम में नए कार्यकर्ता मिल रहे हैं और पुराने कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो रहे हैं। श्री सीहरा ने कार्यक्रम के अंत में आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष भाई श्याम मीणा और नालंदा स्कूल परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा श्याम मीणा एक मजबूत जनप्रतिनिधि होने के साथ समर्पित समाजसेवी भी हैं। उनके सहयोग से यह वर्ग सफलता पूर्वक सम्पन्न हो रहा है। श्री सीहरा ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र गूगली और उनकी जिला टीम की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल नगर निगम में जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल श्याम मीणा ने किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री भाई राम घुनावत, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष भाई रामगोपाल गोहरी, प्रदेश महामंत्री जगदीश करेलवाल, प्रदेश महामंत्री सौरव रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम बारवाल, मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भाई श्याम मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति संगठन ने युवाओं को संबोधित किया।

प्रशिक्षण वर्ग के बाद फोटो शेषन में शामिल प्रशिक्षण लेने वाले युवा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन