मीणा समाज शक्ति संगठन (Msss) का 10वां प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग औरंगाबाद महाराष्ट्र में
- 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2017 तक आयोजित किया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग
- संगठन के पदाधिकारी सपरिवार शामिल हो सकेंगे।
---------------------------------------------------------
साथियों,
'मीणा समाज शक्ति संगठन' इस साल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग महाराष्ट्र के एतिहासिक शहर औरंगाबाद में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय शक्ति संगठन शाजापुर में आयोजित जिला प्रशिक्षण वर्ग में लिया। साथियों लगातार नौ साल से समाज को बेहतरीन लीडर देने के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करता आ रहा है। हर बार का प्रशिक्षण वर्ग कुछ खास होता है। हमारा प्रयास होता है कि आपको हर बार कुछ नया दें। इस बार भी हम शक्ति संगठन के जाबांज कार्यकर्ताओं के लिए बहुत शानदार प्रशिक्षण वर्ग लेकर आए हैं और इसे जानदार जगह पर आयोजित किया जा रहा है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक घृष्णेश्वर महादेव की छत्रछाया में इस बार का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा। वहीं अजंता और एलोरा की गुफाएं देखने को मिलेंगी तो सबसे खास आपके लिए वह पल होगा जब अपने ही समाज के उन हजारों लोगों से मिलोगे जो महाराष्ट्र में परदेसी राजपूत मीणा के नाम से समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। जी हां हमारी कोशिश होती है कि हर बार समाज के लिए नए लोगों से संगठन के कार्यकर्ताओं को मिलवाया जाए, ताकि उनकी जानकारी अधिक हो और वे दूरदृष्टा लीडर बनें।
जाने घृष्णेश्वर महादेव मंदिर के बारे में - यह प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप
दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना
जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति
प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम
ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं
इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन
महाराज की समाधि भी है।
जानिए औरंगाबाद के बारे में - औरंगाबाद शहर महाराष्ट्र का ऐतिहासिक नगर है और अपने आपमें ख़ास है। इतिहास में
यह शहर फतेहपुर के नाम से जाना जाता था और इसका यह नाम मलिक अम्बर
के बेटे फतेहखान ने रखा था। इसके बाद शहर पर औरंगज़ेब ने फतह हासिल की तो इसका नाम
औरंगाबाद रख दिया गया। औरंगाबाद का इतिहास बड़ा ही दिलचस्प है। अगर वाकई इस शहर के
इतिहास के बारे में आप जानना चाहते हैं तो शक्ति संगठन के इस प्रशिक्षण वर्ग को मिस नहीं करें। कारण कि जितनी
खूबसूरत यहां की इमारतें हैं उतना ही दिलचस्प इसका इतिहास है।
यहां के दर्शनीय स्थल आपका दिल जीत लेंगे। इन दर्शनील स्थलों में अद्भुत गुफाएं, पनचक्की,
सिध्दार्थ उधान, विश्वविधालय संग्राहलय, हिमायत बाग़, माताश्री कौशल्या
पुरवार संग्राहलय, आर्ट गैलरी, खुलदाबाद, म्हैसमाल, पैठण, एलोरा की गुफाएं,
घृष्णेश्वर मंदिर, अजंता की गुफाएं, पीतलखोरा गुफाएं और बीवी का मक़बरा आदि शामिल हैं।
प्रशिक्षण वर्ग क्यों? - एक अप्रशिक्षित सेना जिसमें लाखों सैनिक भी हो तो वह मुठ्ठी भर सेना से हार जाती है और यदि मुठ्ठीभर सैनिक भी प्रशिक्षित हो तो वह लाखों पर भारी पड़ते हैं। उदाहरण के लिए महाराणा प्रताप की सेना को देखिए, जिसे जीते-जी कभी भी अकबर जीत नहीं पाया। हमारा संकल्प भी यही है कि मीणा समाज के लोग किसी भी मोर्चे पर मात नहीं खाए। फिर भी सामाजिक, राजनैतिक, व्यावसायिक या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो। प्रशिक्षण वर्ग का प्रभाव भी नजर आने लगा है। बीते नौ साल में मीणा समाज शक्ति संगठन को उखाड़ फेंकने की संभव कोशिश को संगठन के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं ने नाकाम कर दिया। वहीं संगठन का मप्र के 22 जिलों तक विस्तार कर दिया। प्रदेश के साथ संभाग और जिला स्तर तक संगठन मंत्रियों का जाल खड़ा कर दिया। प्रशिक्षण के कारण ही राजनीति में अधिक से अधिक युवा अब अवसर पाने लगे हैं। तो हो जाइए तैयार, इस अवसर को भुनाने के लिए।
प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने को लेकर नियमावली और खर्च समेत अन्य जानकारियां आपको एक सप्ताह में दे दी जाएंगी। फिलहाल तो आप तारीख और स्थान नोट करके अपना नाम जिलाध्यक्ष के पास नोट करवा दें।
जय मीनेष, जय हिंद, जय भारत
आपका
भीम सिंह सीहरा
प्रदेशाध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन
मोबाइल नंबर - 8770444639
Email Id - Jaimeenesh@gmail.com
Email Id - Jaimeenesh@gmail.com

टिप्पणियाँ