Msss India के शाजापुर जिले ने कराया शानदार प्रशिक्षण वर्ग

शक्ति संगठन की शाजापुर जिला ईकाई ने दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बेहद ही उम्दा ढंग से करवाया। प्रदेश पदाधिकारियों ने शाजापुर जिला टीम की जमकर प्रशंसा की। यह दिनी प्रशिक्षण वर्ग शनिवार 1 जुलाई से प्रारंभ हुआ था जो कि रविवार 2 जुलाई 2017 को समाप्त हुआ। इसमें जिले के 50 जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं प्रदेश टीम से प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा, प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, प्रदेश महामंत्री और चेयरमैन अनुशासन व विधि कमेटी एडवाेकेट हिम्मत सिंह छानवाल, अधिकारी-कर्मचारी कमेटी के चेयरमैन रामसेवक नादन्या, प्रदेश महामंत्री जगदीश करेलवाल, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सीहरा, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष माखन सिंह बमनावत, विदिशा जिला संगठन महामंत्री हरिओम बेंदाड़ा शामिल हुए। वहीं भोपाल संभाग के संगठन महामंत्री दिनेश टाटू ने कार्यक्रम का संचालन और नियंत्रण किया। प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने इस पूरे कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रदेश मंत्री गोविंद जोनवाल, शाजापुर के अध्यक्ष जमना प्रसाद सीहरा, शाजापुर जिला संगठन मंत्री, जिला संयोजक रामबाबू बेडवाल और भोपाल जिला संगठन मंत्री आशीष गोहरी को दिया। इनके साथ बाकी साथियों की भी सराहना की। वर्ग के बाद जिले व तहसील पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर जिले में काम करने के लिए प्रसस्त किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में शुजालपुर और कालापीपल से मीणा समाज दावेदारी करेगा। इसके लिए अभी से विधायक प्रत्याशी की तलाश की जा रही है। वर्ग के दौरान पौधरोपण भी किया गया। यह वर्ग शुजालपुर के प्रसिद्ध् जटाशंकर मंदिर में आयोजित किया  गया।
दिनेश कुमार टाटू "दीनू"
प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन