नवमा स्थापना मनाया धूमधाम से
मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र की भोपाल ईकाई द्वारा शीतलदास की बगिया पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के 200 कार्यकर्ताओं ने शहीदों के नाम 900 दीपों का प्रज्वलन किया और उन्हें जल में प्रवाहित किया। इस मौके पर कोर कमेटी के चेयरमेन डॉ. जीवन सिंह उसारिया, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोहरी, उपाध्यक्ष श्याम मीणा, पार्षद मंजीत मारण, जीतेंद्र डोबवाल, चेयरमैन रामसेवक नादन्या, भुवनेश्वर मारण और जिलाध्यक्ष नरेंद्र गूगली और उनकी पूरी टीम मौजूद थी।





























टिप्पणियाँ