कार्यकाल को एक साल पूरा होने पर

प्रिय साथियों,
                     आज मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल को एक साल पूर्ण हो गया है। इस एक साल में ढेर सारे अनुभव मुझे हुए। इस एक साल के पहले संगठन को देखने का मेरा एक अलग नजरिया था। संगठन के गठन से लेकर मेरे अध्यक्ष चुने जाने तक लगातार संगठन मंत्री का दायित्व मेरे पास रहा। लेकिन इस एक साल में एक अलग तरह का जीवन जीने का अवसर मिला। साथियों जब संगठन की कमान मेरे हाथों में सौंपी गई तो उस वक्त हमारे सामने कई तरह की चुनौती थी। पहली तो यह कि हम निरंतर जिस दिशा में काम कर रहे थे, उस से अलग हटकर क्या करेंगे? उसके पूर्व *विलय कांड को मीणा समाज शक्ति संगठन* देख चुका था। *लेकिन रामगोपाल जी ने बहुत ही कुशल तरीके से उस आपदा को निपटाया। राम गोपाल जी के पहले हरिभाई और उनके पहले डॉक्टर जीवन सिंह ने संगठन को नई ऊंचाइयां दी।* लेकिन हम जिस "शिक्षा, संगठन और विकास" के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे थे, उस पर अभी काम करना बाकी था। अध्यक्ष का जिम्मा मिलते ही *प्रदेश संगठन महामंत्री भाई राम घुनावत* जी के साथ मिलकर सबसे पहले प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। साथ ही उस वर्ग के समापन को मिशन 2018 की शुरुआत बनाया। आदरणीय *राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश जी मीणा के मुख्य आतिथ्य में इस मध्यप्रदेश की बहुचर्चित सीट बुधनी विधानसभा में मिशन 2018 का शंखनाद किया।* मंत्री जी के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। *कार्यक्रम कुछ ऐसा हुआ कि इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी* और पूरे मध्यप्रदेश में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बन गया। साथियों आप सब के सहयोग से हमने भाजपा और कांग्रेस से भी पहले मिशन 2018 को जनता के सामने रखा।  इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय *_बुधनी जिले_* के उन सभी कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग और मिशन 2018 के कार्यक्रम को आयोजित किया। बड़ी बात यह थी कि इस कार्यक्रम के पहले हंसी उड़ाई जा रही थी, लेकिन जब सफल हो गया तो यह कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम तो होते रहते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि इसका असर दिल और दिमाग दोनों पर ही हुआ था।
इसके बाद मीनेष जयंती का कार्यक्रम मनाना शुरु किया। *" _हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष_ "* के नारे के साथ इस साल का मीनेष जयंती पखवाड़ा मनाया गया। हर घर मीनेश को स्थापित करने के संकल्प के साथ शुरू हुआ यह अभियान अभी भी जारी है। जैसे ही मीनेष पखवाडा समाप्त हुआ। हमने प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग को सीधे जिला स्तर पर करवाना प्रारंभ किया। मैं बधाई देना चाहता हूं शाजापुर जिले को जिन्होंने सबसे पहले जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया। इसके बाद भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, बुधनी, मुरैना समेत केवल 8 जिलों में पहले साल यह संपन्न हुआ। हालांकि बहुत सारे जिले जिला प्रशिक्षण वर्ग नहीं कर पाए और उम्मीद है कि वह बहुत जल्दी आने वाले समय में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कराएंगे।
साथियों तीसरी बड़ी सफलता हमें इन प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से तब मिली, जब *"मीणा समाज शक्ति संगठन"* के _१०० से अधिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा व समितियों में पदाधिकारी बने।_ इसके पहले हमारी समाज के लोग केवल झंडे और डंडे उठाने तक सीमित रहते थे, लेकिन पहली बार मीणा समाज के लोगों को जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह इतना आसान नहीं था क्योंकि किसी भी मंडल जिले का अध्यक्ष होना यानि बड़ी जिम्मेदारी का होना। निरंतर प्रशिक्षण वर्ग की वजह से दोनों ही पार्टियों को यह एहसास हुआ कि मीणा समाज के लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता ज्यादा बेहतर है, इसलिए इन्हें अवसर दिया जाना चाहिए। साथियों यह आप सब की मेहनत है जो रंग लेकर आई है। कई लोगों के जेहन में यह सवाल हुआ कि वह कौन से लोग हैं जिन्हें दोनों ही पार्टियों पद मिले हैं तो मैं बता दूं कि नामों की सूची मेरे पास है, लेकिन यहां पर में नाम जुड़वाने नहीं बैठा हूं बल्कि संख्या बता रहा हूं। इस बड़ी सफलता के बाद भी एक बात बड़े स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि यह काफी नहीं है।  इस साल हम भले ही ढेर सारे पधारें पदाधिकारी बनवा पाए लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा में एक भी जिलाध्यक्ष ना बनवा पाना हमारी असफलता है। हालांकि इन दोनों ही मोर्चों में 2 दर्जन से अधिक साथी चुने गए और ज्यादातर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए गए। जबकि तीसरा सबसे बड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में 2 लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया गया। दोनों के ही चयन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह जी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। दूसरी तरफ इस बार कांग्रेस ने भी सामाजिक काफी सारी युवाओं को IT सेल समेत दूसरे प्रकोष्ठों में शामिल किया है।  शक्ति संगठन के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम दोनों ही पार्टी में अपने लोगों को अधिक से अधिक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में सफल रहें और भविष्य में यह संख्या अधिक रहेगी ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
साथियों मेरा विजन साफ है। इस मध्यप्रदेश में 4 विधायकों की संख्या को अब दोगुना करने का समय आ गया है। जिन 18 विधानसभा को हमने अपने समाज के नेताओं के लिए चुना है उनमें हमने काम शुरु कर दिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर भी हम काम शुरू कर चुके हैं जिसे हमने मिशन 2019 नाम दिया है। जिन पांच लोकसभा को हमने चुना है उनमें भोपाल राजगढ़ मुरैना मंदसौर और विदिशा शामिल है। यहां मैं आपको एक तथ्य बता दूं कि वर्ष 2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो उस दौरान आदरणीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने यह सवाल किया था, कि आप लोग विदिशा से दावेदारी कर रहे हैं तो क्या अपनी संख्या बताएंगे? साथियों तब मैंने हमारे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भाई हरि सिंह जी के साथ मिलकर विदिशा लोकसभा की सभी 8 विधानसभा सीटों से उन गांव के नाम लिखा, जिनमें हमारी समाज निवास करती है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि पूरी विदिशा लोकसभा सीट पर करीब 350 गांव हमारी समाज के निकले। साथियों हम अब तक मौन रहते थे और उम्मीद करते थे कि लोग हमारी मेहनत को देखेंगे और हमें कहीं ना कहीं इज्जत और तवज्जो देंगे।  लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है आप जो मेहनत करते हो उसका क्रेडिट कोई और ले कर चला जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। "इस बार 18 पार और 2019 में एक सांसद इस बार" लाना ही है। इसी संकल्प के साथ हमें काम करना है।  साथियों बहुत जल्दी प्रदेश कोर कमेटी से चर्चा करके जनवरी या फरवरी में हम राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें केवल और केवल मिशन 2018 और 2019 को लेकर ही चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हमारा प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग भी अभी होना बाकी है। किसी कारण से यह अब तक तय नहीं हो पाया। जल्दी ही हम प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के स्थान व समय के बारे में आपको बताएंगे। आप तैयार रहिए, क्योंकि आने वाले डेढ़ साल आपके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। आपकी इमेज को विश्वव्यापी बनाने के लिए भी यही समय है।
मुझे इस बात की खुशी है कि युवा टीम बहुत तेजी से काम कर रही है। बड़ी बात यह है कि शक्ति संगठन ने कम खर्च में बेहतरीन कार्यक्रम करना सीख लिया है और चंदे जैसा कॉलम हमारे संगठन में नहीं बचा।
मैं इस एक साल पूरे होने पर ढेर सारी आलोचना भी कर सकता था, लेकिन मुझे विश्वास है कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। *आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं है।* लक्ष्य को पूर्णता हासिल करने के लिए हमको अपना *१०० प्रतिशत* देना होगा।
*जय हिंद, जय भारत, जय मीनेष*
- *भीम सिंह सीहरा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र*
Whats App - 8770444639 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन