22 अक्टूबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का स्थापना दिवस

22 अक्टूबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का स्थापना दिवस
साथियों किसी भी समाज की तस्वीर दो तरह से बनती है। एक वह स्वयं के लिए क्या करता है और दूसरा वह दूसरों के लिए क्या करते हैं। हम पिछले कुछ दिनों से या यह बोल दीजिए कि कई सालों से लगातार समाज के लिए आरक्षण समेत दूसरे विषयों की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन इसके साथ जरूरी है समाज द्वारा अन्य समाजों को या अन्य वर्ग को भी लाभान्वित करने वाली कुछ काम करने की जरूरत होती है। इसलिए मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री लालाराम जी मीणा भाई साहब ने कहा कि जैसा संगठन का काम है वैसा ही हम समाज में भी अपनी तस्वीर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक स्वरूप में आयोजित होगा। जिला, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर यह कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही ग्राम एवं नगर स्तर पर भी इस कार्यक्रम को संगठन के पदाधिकारी कर सकते हैं। अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी लोग 22 अक्टूबर को स्थापना दिवस अपने-अपने तरीकों से सेवा दिवस के रूप में अवश्य मनाई।
साथ ही आपको यह भी सूचित किया जाता है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही पार्टी की तरफ से पूरी सूची आने के बाद आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। तब तक आप लोग अपनी तरफ से बकाया सीटों पर प्रतिनिधित्व की मांग करते रहें संगठन की तरफ से भी यह मांग जारी है।

सेवा दिवस पर आपको करना है ये काम
- आसपास के अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी में कर सकते डोनेशन
- लगाए ब्लड डोनेशन, मेडिकल कैंप
- अन्य कोई भी सेवा कार्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन