सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मप्र मीना समाज सेवा संगठन का 44वा स्थापना
सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मप्र मीना समाज सेवा संगठन का 44वा स्थापना
बंधुओं, जय मीनेष, जय जोहार
बड़े ही प्रसन्नता हो रही है यह बताते हुए कि कि मप्र मीना समाज सेवा संगठन को अपने गठन के 43 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। किसी भी संगठन के लिए इतने वर्ष तक खुद को चलायमान रखना, बनाए रखना मुश्किल होता है। लेकिन समाज के वरिष्ठ नेतृत्व ने यह चमत्कार कर दिखाया। एमपी मीना समाज सेवा संगठन की स्थापना 22 अक्टूबर 1980 को हुई थी। 22 अक्टूबर को संगठन का 44वा स्थापना दिवस मनाया जाना है। इस दिन दुर्गा अष्टमी एवं चुनावी हलचल को देखते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान लालाराम मीना जी से चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि इस दिन को सेवा दिवस के रूप में जिला, ब्लॉक, तहसील, नगर एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश संगठन द्वारा आपसे आग्रह किया जा रहा है कि इस दिन को आप कैसे यादगार बना सकते हैं।
आप इस दिन ये काम कर सकते हैं -
1. अस्पताल में फल, भोजन, कपड़े, दूध, दवाई आदि वितरण कर सकते हैं।
2. इस दिन किसी गौशाला में जाकर गौसेवा कर सकते हैं।
3. स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप लगा सकते हैं।
4. सेवा में जो भी काम आए, वो कर सकते हैं।
5. नजदीकी आंगनवाड़ी या सरकारी प्राथमिक स्कूल में गरीब बच्चों को खिलौने, कपड़े इत्यादि बांट सकते हैं।
निवेदन
- भीम सिंह सीहरा, युवा प्रदेश अध्यक्ष
मेरा व्हाटस एप नंबर है - 9425612356
सेवा एंड शेयर अपना प्रोफाइल
-------
नोट - कृपया कार्यक्रम करने से पूर्व एवं करने के बाद समाचार अपने क्षेत्रीय समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कवरेज हेतु अवश्य देवें। साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फोटो, वीडियो एवं अन्य जानकारी शेयर करें।
टिप्पणियाँ