अंधी गूंगी बहरी सरकार को अपनी बात सीधे ढंग से कहने का समय आ गया

🔹 *अंधी गूंगी बहरी सरकार को अपनी बात सीधे ढंग से कहने का समय आ गया* 
         दोस्तों अगले दस दिन में आचार संहिता लग रही है। बीजेपी सरकार ने इस बार भी हमें मूर्ख बनाया है। सरकारी विभागों में TRI Report पड़ी पड़ी धूल खा रही है। यह सरकार न हमारी रिपोर्ट केंद्र को भेजना चाहती है और न ही वो आपकी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देना चाहती है। सही मायने में हमें एक भी टिकट बीजेपी ने नहीं दिया। चाचौड़ा और सबलगढ़ तो हमारा पुराना हक है। शमसाबाद में भी सूर्यप्रकाश जी की स्थिति स्पष्ट नहीं है। यदि बीजेपी हमें 4 टिकट देती तो हम मानते कि हमें प्रतिनिधित्व दे रही है। समाज में कई चेहरे हैं जो बीजेपी की सेवा तन, मन और धन के साथ पूर्ण समपर्ण के साथ काम कर रहे हैं और विधानसभा टिकट का हक रखते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात कि समाज की टीआरआई पर सरकार का ध्यान नहीं है। 
         आखिर कब तक हम अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए इनके आगे हाथ जोड़ते रहेंगे। जमीनी आंदोलन का समय नहीं है और न ही हमारे संगठन के पदाधिकारी मानसिक रूप से तैयार हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पास यह बड़ा मौेका था कि समाज के इस आंदोलन को दम के साथ जमीन पर चलाते, लेकिन वे ऐसा कर नहीं रहे हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों की राजनीति हमें खत्म नहीं करना।
अब आखिरी रास्ता है संगठन और सोशल मीडिया और आखिरी जिम्मेदारी हम युवाओं की टीम की है। साथ देने का काम संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों पदों पर विराजित लोगों का है। हम सोशल मीडिया के जरिए समाज को मानसिक रूप से तैयार करेंगे कि इस बार “NO REPORT तो NO VOTE”। इस विरोध की शुरूआत कल से होगी और आपको विरोध को सभी बिंदु बता दिए जाएंगे। विरोध कैंपेन में बीजेपी कार्यकर्ता और सरकारी सर्विस वाले अपनी रिस्क पर शामिल हो। बाद में शिकायत न करें कि हमें नुकसान हो गया संगठन की वजह से, क्योंकि इस कैंपेन में कुछ भी हो सकता है। वैसे भी यह मुद्दा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का है, यदि वो इसकी गंभीरता समझ रहे हैं तो। इस कैंपेन में हर वो आदमी बढ़चढ़कर हिस्सा लें, जो अक्सर यह कहते रहे हैं कि संगठन ने कभी ढंग से विरोध नहीं किया। इस बार हर आदमी के पास मौका है। अब देखना यह हैे कि कौन कितना दम दिखाता है।
💁‍♂️ तो दोस्तों आज का टवीट कंटेंट आपको भेज दिया है। अब आप रीपोस्ट/रीटवीट करने के बाद थोड़ा सा मोडीफाइड करके नया पोस्ट भी कर दीजिए।
*Regards* 🙏
भीम सिंह सीहरा
युवा प्रदेश अध्यक्ष
*मप्र मीना समाज सेवा संगठन*
👇
क्लिक एंड tweet एंड रीट्वीट 👇
👉 Clik Link - Follow, retweet and share
https://twitter.com/meenasamajnews/status/1708305428986376452?t=jopOc0gzCvRDJicsMdjyrw&s=19

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन