मीना समाज हर विधानसभा में प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों से करेगी धर्मशाला के लिए जमीन और विधानसभा में TRI रिपोर्ट में सपोर्ट की मांग
⭕ *..*
‼️ *MS NEWS. Bhopal*‼️
मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन द्वारा प्रति माह के प्रथम रविवार मासिक बैठक करने को क्रम जारी रखते हुए 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को भोपाल के निर्माणाधीन मीना समाज छात्रावास के भीतर प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 दिनों में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिस भी पार्टी से जुड़े हैं और जिस भी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं उसे एक मांग पत्र सौंपेंगे। इस मांग पत्र में दो मांगे शामिल रहेंगी।
इसमें पहली मांग यह की हमें हर विधानसभा में धर्मशाला हेतु जमीन आवंटित की जाए एवं दूसरी मांग यह की विधानसभा के भीतर समाज की लंबित मांग TRI रिपोर्ट को सपोर्ट करने का काम भी जीतने वाला विधायक समाज के लिए विधानसभा में खड़े होकर करेंगे।
इस मांग को विधानसभा के हिसाब से परिवर्तित भी किया जा सकता है। बैठक में मौजूद भोपाल की हुजूर, गोविंदपुरा, नरेला, बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग रणनीति तैयार की गई। वहीं रायसेन की भोजपुर, सीहोर की इच्छावर एवं बुधनी के लिए भी अलग रणनीति तैयार की गई।
♻️ प्रदेश के युवा अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने कहा कि इसी प्रकार की मांग बाकी विधानसभा के पदाधिकारी भी अपने मौजूदा प्रत्याशी से करें एवं समाज के वरिष्ठ जनों के सामने उनसे आश्वासन ले की जीतने के पश्चात इन मांग को पूरा करेंगे। जो प्रत्याशी हमारी मांग के समर्थन में पुरजोर तरीके से बात करेंगे। हमारा समाज उन्हें ही सहयोग करेगा।
‼️ *19 नवंबर को मनाया जाएगा दिवाली मिलन समारोह* ❗
मासिक बैठक में दूसरा निर्णय यह लिया गया कि प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला दिवाली मिलन समारोह इस बार 19 नवंबर को भोपाल के 11 मिल स्थित निर्माणधीन मीना समाज छात्रावास पर आयोजित किया जाएगा। इस दीवाली मिलन समारोह की खासियत यह होगी कि इसमें भोपाल के वे लोग जो अलग-अलग जगह सर्विस करते हैं उनको सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा। इनमें भेल, एम्स, रेलवे पुलिस व अन्य जगह काम करने वाले सर्विस क्लास फैमिली शामिल रहेगी। साथ ही संगठन के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे।
मिलन समारोह पूर्णता मनोरंजक एवं दिलचस्प होगा। इसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इनमें कराओके, तंबोला, चेयर रेस, डांस एवं सिंगिंग कंपटीशन, रस्सा खींच, तीन टांग दौड़ जैसे आयोजन होंगे।
वही बच्चों के लिए भी बहुत ही इंटरेस्टिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। दिवाली पर अन्नकूट यानी सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए नियमित रूप से भोपाल महानगर की टीम गूगल मीटिंग के जरिए चर्चा करेगी।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट संतोष मीना जी, संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हरि सिंह वर्मा जी, प्रदेश मंत्री संतोष मीना जी झागर, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह मीना जी, प्रदेश कोष अध्यक्ष लीलेंद्र मारण जी, प्रदेश मंत्री रामगोपाल मीना जी, भोपाल महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी, भोजपुर जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जी, सीहोर जिला युवा अध्यक्ष रामकृष्ण जी, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें भोपाल की हुजूर बैरसिया नरेला दक्षिण पश्चिम गोविंदपुरा, भोजपुर, इछावर एवं बुधनी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन भोपाल जिला संगठन महामंत्री नेपाल सिंह जी ने किया।
टिप्पणियाँ