गुना के चाचौड़ा बीनागंज में जोर-शोर से मनी मीनेष जयंती

भरी दोपहर में बीनागंज के एबी रोड से हजारों लोग गुजर रहे थे।
ये लोग मीणा समाज गुना के रहने वाले हैं। ६ अप्रैल २०११ को यहां संत रामानंद आश्रम से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
रैली में पूर्व मंत्री एवं विधायक शिवनारायण मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता मीणा के नेतृत्व में हजारों लोग रैली में शामिल हुए।
 जो कि टोढ़ी रोड स्थित भगवान मीनेष के मंदिर में जाकर रुकी।
खास बात यह रही है कि जब रैली मंदिर में पहुंची और सभा चल रही थी उसी समय यह तय हो गया कि गुना में समाज की बच्चियों के लिए एक छात्रावास बनाया जाएगा। बातों ही बातों में पंडाल में बैठे लोगों ने ८ लाख रुपए नकद एकत्रित कर लिए और एक करोड़ रुपए देने की घोषणा हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन