पिछले आठ बार से भी रोचक होगा इस बार का प्रशिक्षण वर्ग। फायर कैम्प बनेगा आकर्षण का केंद्र।

प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कई सारे सवाल आप लोगों के दिमाग में होंगे। जिनमें से कुछ सवालों के जवाब आपको देना चाहते हूं। सबसे पहले तो आप ये जान लें कि इस प्रशिक्षण वर्ग की कमान गुणों से संगठनात्मक क्षमता के धनी श्री राम घुनावत के हाथों में है। पूर्व में उनके बारे में बहुत सारी बातें बता चुके हैं, लेकिन एक बार फिर बताना चाहेंगे कि श्री घुनावत इस प्रशिक्षण वर्ग को लेकर बहुत गंभीर हैं और उन्होंने बहुत शानदार योजना इस बार बनाई है। श्री घुनावत ने आइटी टीम को बताया है कि इस बार का वर्ग अनुशासन के मामले में भी याद करने लायक होगा। उन्होंने नसरुल्लागंज टीम के साथ मिलकर इस वर्ग को रोचक करने की पूरी तैयारी की है। लेकिन इसका पूरा आनंद वे लोग ले पाएंगे जो 23 दिसंबर की शाम से रात तक प्रशिक्षण स्थल तक पहुंच जाएंगे। इस वर्ग को आप प्रशिक्षण कार्यक्रम मानकर नहीं आए, बल्कि एक पिकनिक तरह आएं। बस आपको यहां की बातें फॉलो करनी है और कब आप प्रशिक्षित हो जाएंगे इसका आपको पता भी नहीं चलेगा। यकीन नहीं हो तो नसरुल्लागंज की उस टीम को देख लीजिए जो दिन रात प्रशिक्षण वर्ग अौर विधानसभा सम्मेलन की तैयारी कर रही है। इनमें से ज्यादातर कार्यकर्ताओं की शादी भी नहीं हुई। लेकिन यह सीखने के मामले में अव्वल दर्जे के विद्यार्थी हैं जो बड़ा आयोजन बिना किसी तनाव के करने जा रहे हैं।
प्रशिक्षण स्थल एवं आवास व्यवस्था - जिस स्थान पर वर्ग लगाया जा रहा है वह नसरुल्लागंज के सबसे शानदार स्कूल "बीवीएम" के कवर्ड कैम्पस है। जहां वर्ग में हिस्सा लेने आने वालों को ऐसे कक्ष में ठहराया जाएगा, जहां लेट-बाथ अटैच हैं। वहीं सर्दी से बचने के पूरे इंतजामात हैं। सुबह नहाने के लिए गरम पानी से लेकर धूप सेंकने तक का अलग स्थान है। यह स्कूल सुरक्षा के लिहाज से एक किले की भांति है और माफ करना यहां कोई भी बिना चेकिंग के प्रवेश नहीं कर पाएगा। सिगरेट, गुटखा और तंबाकू यहां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
महिलाओं के लिए व्यवस्था - चूंकि इस बार भी वर्ग में महिलाएं शामिल होने वाली हैं तो उनके लिए स्थानीय समिति ने विशेष व्यवस्था की है। खासतौर से महिलाओं के लिए आवास की सुरक्षित एवं विशेष व्यवस्था की गई है। इनके लिए बिस्तर और चादर की व्यवस्था उत्तम व्यवस्था की गई है। गरम पानी पूरे समय उपलब्ध होगा। डॉक्टरों की पूरे समय उपलब्धता रहेगी। बच्चों के लिए गरम दूध और अन्य सभी दवाई-सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
खेल मैदान - इसी स्कूल कैम्पस में शानदार गार्डन है। पीछे हरी-भरी घास वाला खेल मैदान है। जहां 24 दिसंबर की सुबह खेल-कूद का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में कोई नियमित खेल नहीं होगा, बल्कि ऐसे रोचक गेम होंगे, जिनके वीडियो देखने के बाद आप शामिल नहीं हो पाने पर केवल पछताएंगे।
सलकनपुर भ्रमण और फायर कैम्प -
वर्ग में सलकनपुर भ्रमण कराया जाएगा और इसके बाद सभी लोग पहुचेंगे देलावाड़ी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, जहां आपको मिलेगी गरमा-गरम दाल-बाटी। इसके बाद होगा मनोरंजन सत्र। जंगल में फायर कैम्प यानि अलाव जलाकर बैठेंगे और फिर होगी गीतों, गजलों व हास्य से भरपूर बातें। इतना ही नहीं हमारे वर्ग में शामिल कुछ साथी आग की रोशनी में कुछ जबरदस्त कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। हम एक गांव बाेरदी का भ्रमण भी करेंगे। अचानक पास में शेर की दहाड़ सुनाई देगी, लेकिन चिंता न करें हम सब सुरक्षित जाली के अंदर होंगे। फिर भी आप एक जंगल वाली फीलिंग महसूस करोगे। दोस्तों यकीन मानिए कि आप इन पलों को भूल नहीं पाएंगे।
नहीं लगेगा बोलने में डर - इस वर्ग में आपको कुल 48 घंटे हमें देना है और हम आपको आपके अंदर बैठे लीडर को बाहर निकालकर वापिस सौंप देंगे। यकीन मानिए आपको कभी कहीं भी बोलने में डर नहीं लगेगा। आप हजारों की भीड़ तो अकेले संबोधित कर सकोगे। आप सैंकड़ाे लाेगों की बैठक बिना माइक के ले सकोगे। मंच पर खड़े होने के बाद जो डर आप और आपके बच्चे महसूस करते थे, उसे भूल जाआेगे। कमाल की बात यह है कि आपको इसके लिए कोई बाेरिंग लेक्चर नहीं सुनना, बल्कि पूरे समय खेल-खेल में आपको बोलना, बैठक करना और कार्यक्रम आयोजित करना सिखा दिया जाएगा। 
और अंत में कुछ बातें जिन्हें आपको मानना ही है - 
- इस कार्यक्रम का मकसद है एक बेहतरीन महिला व पुरुष  लीडर तैयार करना, इसलिए वे ही लोग आएं जो भविष्य में एक बड़ा लीडर बनना चाहते हैं या फिर समाज के लिए कुछ करने की तमन्ना है।
- इस कार्यक्रम में आपको बीच से घर नहीं जाने दिया जाएगा। आप बंधक नहीं रहोगे, लेकिन अनुशासन और नियमों का पालन करना होगा।
- कृपया एक शिक्षक बनकर आने की बजाय एक अच्छा छात्र बनकर आइएगा। ताकि आप पूरा सीख सकें। 
- वर्ग के दौरान किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
- हमारा संगठन मंच, माला और माइक से दूर है। इसलिए कभी भी इनकी डिमांड मत करिएगा। 
- राजनीति करना हमारा मकसद नहीं, लेकिन राजनीति में समाज के अच्छे नेता भविष्य के लिए तैयार करना हमारा मकसद है।
- हम किसी को गाली देकर या धमकी देकर अपनी बात मनवाना नहीं चाहते, लेकिन अपनी वजनदारी बताना जानते हैं।
तो दोस्तों तैयार हो जाइए एक शानदार दो दिन की यादें संजोने के लिए। कुछ नए दोस्त बनाने के लिए। कुछ अनमोल पल जुटाने के लिए। दोस्तों खुशियों से बढ़कर कुछ नहीं और हम कुछ पल के लिए भी आपके चेहरे पर मुस्कान ला पाए तो यह हमारी सफलता है। हम आपके चेहरे पर आत्मविश्वास के भाव ला पाए तो यह हमारी सफलता है।
अन्य कोई सवाल आपके जेहन में हो तो कृपया सीधे राम घुनावत जी को उनके मोबाइल नंबर 9300757639 पर कॉल करके पूछ सकते हैं। या मुझे MSss News के व्हाटस एप नंबर 7354125666 पर मैसेज भेज सकते हैं। आप इस ब्लॉग पर सीधे टिप्पणी भी लिख सकते हैं। 
धन्यवाद
आपका
भीम सिंह सीहरा, प्रदेशाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन
bheemsinghseehra@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन