संदेश

मीना समाज हर विधानसभा में प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों से करेगी धर्मशाला के लिए जमीन और विधानसभा में TRI रिपोर्ट में सपोर्ट की मांग

चित्र
⭕ *..* ‼️ *MS NEWS. Bhopal*‼️ मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन द्वारा प्रति माह के प्रथम रविवार मासिक बैठक करने को क्रम जारी रखते हुए 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को भोपाल के निर्माणाधीन मीना समाज छात्रावास के भीतर प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 दिनों में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिस भी पार्टी से जुड़े हैं और जिस भी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं उसे एक मांग पत्र सौंपेंगे। इस मांग पत्र में दो मांगे शामिल रहेंगी।  इसमें पहली मांग यह की हमें हर विधानसभा में धर्मशाला हेतु जमीन आवंटित की जाए एवं दूसरी मांग यह की विधानसभा के भीतर समाज की लंबित मांग TRI रिपोर्ट को सपोर्ट करने का काम भी जीतने वाला विधायक समाज के लिए विधानसभा में खड़े होकर करेंगे। इस मांग को विधानसभा के हिसाब से परिवर्तित भी किया जा सकता है। बैठक में मौजूद भोपाल की हुजूर, गोविंदपुरा, नरेला, बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग रणनीति तैयार की गई। वहीं रायसेन की भोजपुर, सीहोर की इच्छावर एवं बुधनी के लिए भी अ

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की, मीना समाज को फिर किया वंचित।

चित्र
मैं रोऊ या हंसु... करूं मैं क्या करूं? कुछ ऐसी ही हालत हो गई है मीना समाज की। जब देखा कि दोनों ही पार्टियों ने दो-दो टिकट समाज के प्रत्याशी को दी है और वह भी ऐसी सीटों से जहां से लगभग तय था कि समाज के प्रत्याशी को टिकट मिलेगी ही। असल में हम उन्हें समाज का प्रत्याशी नहीं कह सकते हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और वहां समाज का बाहुल्य भी है। अब प्रश्न यह उठता है कि आगे क्या? तो इसका जवाब भाजपा की अंतिम सूची आने के बाद दिया जाएगा। तब तक आप आनंद लीजिए चुनावी खबरों का और खूब कीजिए चुनावी चकल्लस। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। कांग्रेस ने जारी की अंतिम सूची 

22 अक्टूबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का स्थापना दिवस

चित्र
22 अक्टूबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन का स्थापना दिवस साथियों किसी भी समाज की तस्वीर दो तरह से बनती है। एक वह स्वयं के लिए क्या करता है और दूसरा वह दूसरों के लिए क्या करते हैं। हम पिछले कुछ दिनों से या यह बोल दीजिए कि कई सालों से लगातार समाज के लिए आरक्षण समेत दूसरे विषयों की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन इसके साथ जरूरी है समाज द्वारा अन्य समाजों को या अन्य वर्ग को भी लाभान्वित करने वाली कुछ काम करने की जरूरत होती है। इसलिए मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री लालाराम जी मीणा भाई साहब ने कहा कि जैसा संगठन का काम है वैसा ही हम समाज में भी अपनी तस्वीर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक स्वरूप में आयोजित होगा। जिला, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर यह कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही ग्राम एवं नगर स्तर पर भी इस कार्यक्रम को संगठन के पदाधिकारी कर सकते हैं। अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी लोग 22 अक्टूबर को स्थापना

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा, मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्ष्ण देने के लिए सदन में प्रस्ताव लायेंगे।

चित्र
♻️ *कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा, मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्ष्ण देने के लिए सदन में प्रस्ताव लायेंगे।* --- साथियों ट्वीटर अभियान का पहला परिणाम की कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मीना जाति को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण देने का बिंदु शामिल किया है। साथ में कीर पारदी को भी जोड़ा है। हालांकि इसमें पेंच है, जिसके बारे में बात करेंगे हम बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद। समाज को स्पष्ट लाइन देंगे की इस बार करना क्या है? फिलहाल आप ट्वीट को रीट्वीट करिए अपने शब्दों के साथ। 💁‍♂️ दोस्तों हमारा मिशन सही है तो साथ दीजिए। परिणाम जो भी हो, लेकिन प्रयास में कमी नहीं होनी चाहिए। खुद जुड़िए और समाज के नए लोगों को जोड़िए। 🙏 *और टवीट देखने, रीटवीट करने के लिए नीचे इन लिंक पर क्लिक करें* https://twitter.com/meenasamajnews/status/1714325829872992380?t=gDbjRBidls_l1AortYII_g&s=19 -------------------------- --------- द्वारा  Admin Ms News Network

ट्विटर अभियान का पहला परिणाम - @INCMP ने मीना समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए अपने घोषणा पत्र में वचन दिया।

चित्र
ट्विटर अभियान का पहला परिणाम - @INCMP ने मीना समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए अपने घोषणा पत्र में वचन दिया। इंतजार अब @BJP4MP के घोषणा पत्र का। फिर करेंगे अपनी घोषणा। #MPElection2023 #MPElections2023 #mpelecetions

‼️ *आप अपना नाम आग लगाने वालों में! या बुझाने वालों में लिखवाना चाहते हो या फिर खड़े होकर तमाशा देखने वालों में*

चित्र
‼️ *आप अपना नाम आग लगाने वालों में! या बुझाने वालों में लिखवाना चाहते हो या फिर खड़े होकर तमाशा देखने वालों में* दोस्तों एक गांव में आग लगी। कुछ उस आग को बुझाने कोशिश कर रहे थे तो बहुत सारे खड़े तमाशा देख रहे थे। बोल रहे थे हम क्या कर सकते हैं। इतने में देखते हैं की एक नन्ही चिड़िया  बार बार आग की तरफ उड़कर जा रही थी। वो आग के पास जाती और पंख फड़फड़ाती और फिर पास के जलाशय में अपने पंख भिगोने चली जाती। लेकिन थी तो चिड़िया। थोड़ी देर में झुलसकर गिर जाती है। गांव का एक बुजुर्ग उसे अपने हाथों में उठाता है और पूछता है की तुम क्या कर रही थी। चिड़िया बोली मैं आग बुझा रही थी। उसका जवाब सुनकर आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं। कहते है की कैसी पागल चिड़िया है। भला तेरे से आग बुझेगी। चिड़िया उस हंसी से मायूस नही हुई और बोली जानती हूं की में आग बुझा नही सकती। लेकिन ये भी सच है की जब आगे बूझेगी तो मेरा नाम आग बुझाने वालों में आएगा। न की आग लगाने वालों में या खड़े होकर तमाशा देखने वालों में..... 💁‍♂️ दोस्तों हमारा मिशन सही है तो साथ दीजिए। परिणाम जो भी हो, लेकिन प्रयास में कमी नहीं होनी

सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मप्र मीना समाज सेवा संगठन का 44वा स्थापना

चित्र
सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मप्र मीना समाज सेवा संगठन का 44वा स्थापना बंधुओं, जय मीनेष, जय जोहार  बड़े ही प्रसन्नता हो रही है यह बताते हुए कि कि मप्र मीना समाज सेवा संगठन को अपने गठन के 43 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। किसी भी संगठन के लिए इतने वर्ष तक खुद को चलायमान रखना, बनाए रखना मुश्किल होता है। लेकिन समाज के वरिष्ठ नेतृत्व ने यह चमत्कार कर दिखाया। एमपी मीना समाज सेवा संगठन की स्थापना 22 अक्टूबर 1980 को हुई थी। 22 अक्टूबर को संगठन का 44वा स्थापना दिवस मनाया जाना है। इस दिन दुर्गा अष्टमी एवं चुनावी हलचल को देखते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान लालाराम मीना जी से चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि इस दिन को सेवा दिवस के रूप में जिला, ब्लॉक, तहसील, नगर एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश संगठन द्वारा आपसे आग्रह किया जा रहा है कि इस दिन को आप कैसे यादगार बना सकते हैं।  आप इस दिन ये काम कर सकते हैं -  1. अस्पताल में फल, भोजन, कपड़े, दूध, दवाई आदि वितरण कर सकते हैं। 2. इस दिन किसी गौशाला में जाकर गौसेवा कर सकते हैं। 3. स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन